पकरिया पशु प्रजनन प्रक्षेत्र को पशु चिकित्सा महाविद्यालय की स्वीकृति दिलाने आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली तोखन साहू को पत्र
पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं जिले के नेता ज्ञानेन्द्र उपाध्याय ने लिखा पत्र
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन को भी इस आशय से अवगत कराने पत्र

गौरेला पेंड्रा मरवाही
पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं जिले के नेता ज्ञानेन्द्र उपाध्याय ने बिलासपुर सांसद , आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली तोखन साहू को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पकरिया को पशु चिकित्सा महाविद्यालय की स्वीकृति दिलाने पत्र लिखा है, उन्होंने इसकी प्रति विष्णुदेवसाय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी है।
बिलासपुर संभाग का एकमात्र पशु प्रजनन केंद्र जो गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पकरिया गांव में स्थित है जो गोरिल्ला विकासखंड के अमरकंटक पकरिया मार्ग पर 10 किलोमीटर पर स्थित है वर्षों से प्रजनन केंद्र संचालित है जहां पशुओं के चारागाह के लिए लगभग 1200 एकड़ चारागाह खाली जमीन पड़ी हुई है,पशु प्रजनन केन्द्र संचालित है जहां उच्च नस्ल से बछडे एवं बकरा तैयार किये जाते है।

नाम मात्र का दुग्ध उत्पादन होता है जिसे शहर में लाकर बेंचा जाता है। ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने अपने पत्र में लिखा है कि उक्त पशु प्रजनन के साथ-साथ ग्राम-पकरिया में पशु चिकित्सा महाविद्यालय की स्वीकृति मिल जाने के कारण आस-पास एवं प्रदेश के बच्चों को लाभ मिलेगा। साथ ही अमरकंटक की तराई पर स्थित होने से पर्यावरण का भी अच्छा लाभ मिलेगा।

बिलासपुर सांसद तोखन साहू, आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को लिखे इस पत्र को श्री उपाध्याय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन को भी अवगत कराया है।
