मैकल पर्वत यात्रा में शामिल हुए मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल एवं मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया यात्रा का स्वागत, माई के मड़वा थाढ पथरा में हुआ भजन संध्या व भंडारा प्रसाद
मंत्री जायसवाल बोले — मैकल परिक्रमा देश, धर्म और पर्यावरण की रक्षा का संदेश देती है

अमरकंटक/पेंड्रा
मैकल पर्वत परिक्रमा पर्व के पांचवें दिन शनिवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यात्रा का शुभारंभ आज ग्राम पकड़िया से हुआ, जो माई के मड़वा थाढ पथरा पहुंचकर सम्पन्न हुई। मार्ग में ग्रामवासियों ने यात्रा दल का फूलों की वर्षा, आरती और जयघोष के साथ स्वागत किया। ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था, पूरा क्षेत्र “मां नर्मदा हर” के जयकारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल, मरवाही विधायक एवं मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रणव मरपच्ची विशेष रूप से यात्रा में शामिल हुए। माई के मड़वा पहुंचकर उन्होंने महा आरती में भाग लिया और यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा —
“मैकल पर्वत यात्रा केवल धार्मिक परिक्रमा नहीं, बल्कि यह देश रक्षा, संस्कृति, धर्म और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम है। यह पर्व आधुनिक आध्यात्मिकता और लोक आस्था का अनूठा उदाहरण है।”

यात्रा कार्यक्रम के संयोजक ब्रजलाल सिंह राठौर के साथ पूर्व उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, श्रीमती चित्राणी जायसवाल और भूपेंद्र राठौर द्वारा अतिथियों को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें संतों और श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर मां नर्मदा की आराधना की।
भंडारा प्रसाद में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने सहभागिता की। आज के कार्यक्रम में स्वामी प्रपन्नाचार्य, भंवर सिंह गोवास, पवन पैकरा (जिला पंचायत सदस्य), भागीरथी यादव, भूपेंद्र राठौर, रोहिणी राठौड़, राहुल चतुर्वेदी, कमलेश यादव, एवं मस्तु राठौर पकरिया सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में यह घोषणा की गई कि कल की यात्रा माई के मड़वा थाढ पथरा से आमादोब के लिए निकलेगी, जहां कन्या भोजन के पश्चात परिक्रमा दल आगे की यात्रा के लिए रवाना होगा।

