महिला शक्ति ने कोरबा संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को विजयी बनाने शक्तिवन्दन चौपाल कार्यक्रम किया
चिलचिलाती धूप में गांव गलियों में निकली भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता

गौरेला पेंड्रा मरवाही
वैशाख महीने की चिलचिलाती धूप में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में गांव गलियों में घूम रही है। यह महिला शक्ति का जुनून ही है कि तेज धूप भी उन्हें चुनाव प्रचार में घर से बाहर निकलने को नहीं रोक पा रही है।
कोरबा लोकसभा के मरवाही विधानसभा के शक्ति केंद्र भर्रीडाड़,पतगवां,बचरवार,कुड़कई,कोटमीकला में आज महिला सम्पर्क की बैठक आयोजित की गई जिसमे माननीय विष्णुदेव साय की महत्वपूर्ण योजनाओ को शक्तिवंदन चौपाल के कार्यक्रम मे लाभार्थियों के साथ चाय पर चर्चा एवम केंद्र एवम राज्य योजना की जानकारी दी गई एवं सरोज दीदी को जिताने हेतु उनके पक्ष मे वोट करने की अपील की गई आज के कार्यक्रम मे कोरबा लोकसभा की महिला सम्पर्क प्रमुख रितु चौरसिया , वैशाली रत्नापाखी, मरवाही विधानसभा महिला सम्पर्क जिला मंत्री मीरा पाव ,महिला मोर्चा सदस्य संतोषी चंद्रा ,सत्यवती गंधर्व शक्तिकेंद्र प्रभारी प्रमोद राय एवं मातृशक्ती उपस्थित रही ।

भाजपा महिलाओं का करती है सम्मान -समीरा पैकरा जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा द्वारा मरवाही विधानसभा के पेंड्रा ग्रामीण मंडल के ग्राम सोनबचरवार में ग्रामीण मातृ शक्ति के साथ बैठक ले कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा भाजपा कोरबा लोकसभा – 04 से प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे जी को विजयी बनाकर पुनः केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनाने की अपील की l यहां उन्होंने बताया कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो महिलाओं का सम्मान करती है। मुस्लिम महिलाओं को जहां उन्होंने ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाई वही महतारी बंधन योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ता प्रदान की।
