महतारी वंदन योजना : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रिमोट से बटन दबाते ही जिले की 96 हजार महिलाओं के खाते में अंतरित हुआ 9 करोड़ से अधिक की पहली किस्त की राशि

 

किसानों के खाते में भी जल्द ही आने वाला है धान बोनस की राशि : विधायक  मरपची

जिला स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन में विधायक, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं

विधायक ने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सुपोषण रथ 

गौरेला पेंड्रा मरवाही

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने आज महतारी वंदन योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की 70 लाख 12 हजार 417 पात्र महिलाओं के खाते में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की पहली किस्त का अंतरण किया। श्री मोदी द्वारा रिमोट से बटन दबाते ही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की 96 हेजर 103 पात्र महिलाओं के खाते में 9 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित हुआ। 

     प्रधानमंत्री  मोदी ने काशी विश्वनाथ (बनारस) से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन के साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, विकासखंड एवं नगरी निकाय मुख्यालयों में आयोजित सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने जय जोहार के साथ मां दंतेश्वरी, मां बमलेश्वरी, मां महामाया और छत्तीसगढ़ की माताओं एवम बहनों को प्रणाम करते हुए सम्मेलन को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि माता व बहने सशक्त होती है तो पूरा परिवार सशक्त होता है। अब हर महीने बिना किसी परेशानी के महिलाओं के खाते में राशि आता रहेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार अपनी हर गारंटी पूरा करते रहेगी। 

   

          कलेक्टर  लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में आज गुरुकुल परिसर गौरेला में जिला स्तरीय और जनपद पंचायत पेंड्रा तथा सद्भावना भवन मरवाही में विकासखंड स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन आयोजित किया गया। जिला स्तरीय सम्मेलन में विधायक  प्रणव कुमार मरपची ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय एक-एक करके हर वादे धरातल पर उतार रहे हैं। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की राशि का आज अंतरण हुआ है। अब प्रति माह निरंतर खाते में राशि आता रहेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों के खाते में भी धान के बोनस की राशि आने वाला है।

विधायक ने इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की शपथ दिलाई और सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

     

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *