कोटा में कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को जिताइए कोटा के विकास की जिम्मेदारी मेरी-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने कहा जैसे जिला बनाया वैसे ही मेडिकल कॉलेज भी खोलेंगे

छत्तीसगढ़ मुफ्त शिक्षा देने वाला पहला राज्य होगा

कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के पक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेंड्रा के हाई स्कूल मैदान में ली चुनावी आमसभा

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
कोटा विधानसभा चुनाव ( डेस्क)

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोटा विधानसभा क्षेत्र के विकास की चिंता आपको करने की जरूरत नहीं है। मैंने अपने विश्वस्त साथी अटल श्रीवास्तव को आपको सौंपा है। आप उसे चुनाव जिता कर विधानसभा भेजिए कोटा विधानसभा क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मेरी होगी।

कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के पक्ष में 14 नवंबर को पेंड्रा के हाई स्कूल मैदान में एक बड़ी चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है। हमने वर्ष 2018 में किसानों के कर्जा माफ करने का वादा किया था हमने किया। बिजली बिल माफ करने का वादा किया था उसे किया। किसानों का धान 2500 रुपए क्विंटल खरीदने का वादा किया था उसे भी किया। केंद्र सरकार ने इसमें अड़ंगा डालने की कोशिश की तब हमने छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति किसान पहले ₹10000 सालाना फिर बाद में ₹9000 सालाना राजीव किस न्याय योजना से किसानों के खाते में जमा कराया। वहीं दूसरी ओर 15 साल छत्तीसगढ़ में शासन करने वाली भाजपा की रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों को ठगने का काम किया। कोई भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे वादे की गारंटी है परंतु उनके वादे की कोई गारंटी नहीं है ‌।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में आप दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाते हैं तो हम गारंटी लेते हैं कि हम छत्तीसगढ़ में किसानों का दान 32 00 रुपए क्विंटल खरीदेंगे तथा छत्तीसगढ़ के सभी किसानों का कर्ज माफ करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हम छत्तीसगढ़ में स्व सहायता समूह की महिलाओं का भी कर्ज माफ करने जा रहे हैं। इसी के साथ ट्रांसपोर्टर का टैक्स भी माफ होगा। इसी तरह हम घरेलू गैस सिलेंडर₹500 में प्रदान करते हुए सभी वर्ग की सब्सिडी सीधे खाते में जमा करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में गृह लक्ष्मी योजना के तहत सभी वर्ग के महिलाओं को बगैर भेदभाव 15000 रुपये सालाना सीधे खाते में जमा करेंगे। इसी तरह हम सभी वर्ग के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री में देने जा रहे हैं। 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले को भी इस योजना का लाभ मिलेगा और छत्तीसगढ़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हम छत्तीसगढ़ के सभी हाई स्कूलों एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना के तहत उन्नयन कर अंग्रेजी शिक्षा माध्यम से बच्चों को शिक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि पूरे पूरे देश में छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य होगा जहां प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा फ्री में मिलेगी। इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज में भी हम प्रवेश लेने वाले छात्रों से कोई फीस नहीं लेंगे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह छत्तीसगढ़ में बिजली स्वास्थ्य शिक्षा सभी कुछ फ्री में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्ष 2018 में जब हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में बनी थी तब हमने जो भी वादे किए थे पूरा किया। आदिवासियों, महिलाओं किसान, मजदूर,व्यवसाय,सरकारी कर्मचारी वर्ग सभी के के कल्याण के लिए हमने काम किया। कोरोना संक्रमण काल की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पूरे देश में कोरोना संक्रमण से आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई थी तब हमने छत्तीसगढ़ में किसानों मजदूरों महिलाओं के खातों में पैसा डाला। तेंदूपत्ता श्रमिकों आदिवासियों की चिंता की तथा छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति को खराब नहीं होने दिया। उन्होंने रमन सिंह के 15 साल के शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने जो जो वादे किए थे कोई वादा पूरा नहीं किया। उनके शासन काल के समय में छत्तीसगढ़ में 40% परिवार गरीबी रेखा के नीचे रहते थे और हमारे 5 साल के शासनकाल में 40 लाख लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए हैं इस तरह हमने आर्थिक व्यवस्था में सुधार किया है।


इसके पूर्व आमसभा को कोटा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि 17 साल से जो ग्रहण कोटा विधानसभा क्षेत्र में लगा है उस ग्रहण को आप 17 नवंबर को हटा दीजिए और कांग्रेस को जिताकर कोटा विधानसभा क्षेत्र का विकास करिए। पेंड्रा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव सहित अन्य कांग्रेस जनों ने अपना संबोधन दिया। मुख्यमंत्री को सुनने पेंड्रा एवं गौरेला क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग यहां उपस्थित हुए।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *