विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने पर मनीष श्रीवास ने दी बधाई
रायपुर पहुँचकर साय से की मुलाकात
मनीष श्रीवास जीपीएम जिले में साय के ख़ास समर्थक माने जाते है

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सदस्य मनीष श्रीवास ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुने जाने पर रायपुर पहुंचकर श्री विष्णु देव साय को बधाई दी
इस अवसर भाजपा नेता मनीष श्रीवास ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि श्री विष्णु देव साय जी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया गया है। यह पहली बार हुआ है कि किसी किसान परिवार से आए आदिवासी समाज के व्यक्ति को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया हो,निश्चित ही श्री साय छत्तीसगढ़ के कामयाब मुख्यमंत्री साबित होंगे।
ज्ञात हो कि मनीष श्रीवास गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में विष्णुदेव साय के करीबी समर्थक माने जाते है।
मुलाकात के वक्त पेण्ड्रा नगर पालिका के पार्षद राकेश चतुर्वेदी भी उपस्थित थे और उन्होंने ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी।
