छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दविहीन, कांग्रेस उपलब्धियों से भरी – कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल

दिनेश कुमार (मरवाही)
गोधन न्याय योजना एवं राजीव गांधी किसान ने योजना से ग्रामीणों की बदली तस्वीर

कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दविहीन है। इसके विपरीत कांग्रेस के पास अपनी सरकार के साढ़े 4 सालों के काम की लंबी फेहरिस्त है ।
आने वाले चुनाव में कांग्रेस के पास बताने के लिये अपने सरकार के गौरवशाली जनहित के काम है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी कृषि मजदूर न्याय योजना छत्तीसगढ़ की तस्वीर को बदला है। हमारी सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के 90 प्रतिशत वायदों को पूरा किया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दविहीन है। इसके विपरीत कांग्रेस के पास अपनी सरकार के 4 सालों के काम की लंबी फेहरिस्त है। जनता, कांग्रेस सरकार बनाम भाजपा के 15 साल की तुलना कर रही है। भाजपा ने 2003 में आदिवासियों को 10 लीटर दूध वाली गाय देने का वायदा किया था, हर आदिवासी परिवार से एक को सरकारी नौकरी का वायदा किया था, पूरा नहीं किया। कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों से किये वादों को पूरा किया।
कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल में आदिवासी वर्ग के शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के एवं कानूनी अधिकार के लिये अनेको कार्य किया पहली सरकारें वादा करके मुकर जाती थी। अभी की सरकार पूरी ईमानदारी से अपने हर वादे को पूरा करने की कोशिश कर रही है. चाहे किसानों से किया वादा हो या आदिवासियों से किया गया वादा हो. महिलाओं और जवानों से किया गया वादा क्यों न हो, हम ईमानदारी से उसे पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं.
आगे प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि
हमने छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए पिछले साढ़े 4 सालों में काम किया है। हमने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उभारने और उसे पल्लवित करने का काम किया है। हमने छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। हमारी नीतियां और कार्यक्रमों से लोगों को पहली बार महसूस हुआ कि यह सरकार हमारी सरकार है, यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
