मुफ़्त में 5 लाख लिमिट वाला हेल्थ कार्ड कैसे बनायें
हेल्थ आई कार्ड एक डिजिटल वॉलेट कार्ड है, जिसकी घोषणा हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2020 को लाल किले से की गयी. आईये हम जानते हैं कि आप अपना और अपने परिवार का हेल्थ आई कार्ड मुफ़्त में कैसे बनवा सकते हैं.
दोस्तों आज हम आपको “मुफ़्त हेल्थ आई कार्ड कैसे बनायें”, के बारे में पूरी जानकारी देंगे. इस कार्ड में जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी पिछली बीमारियों के इलाज का रिकॉर्ड होगा. इस कार्ड को आप ऑनलाइन घर बैठे कर अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं. इस कार्ड से आपको तथा आपके परिवार को बहुत सारे फायदे होंगे.
हेल्थ आई कार्ड के फ़ायदे
हेल्थ आई कार्ड के बहुत सारे फायदे है. इस कार्ड में आपके सभी रिकॉर्ड मौजूद रहेंगे जैसे कि पहले आपको कौन सी बीमारी थी, आपने कौन कौन से टेस्ट कराये थे, कौन सी दवा ले रहे थे, किस चीज़ का ऑपरेशन हुआ था. इस प्रकार से आपको एक ही बीमारी के लिये बार बार टेस्ट करवाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इससे आपको को पैसे और समय की बचत भी होगी.

डॉक्टर आपके हेल्थ आई कार्ड के जरिये बड़ी आसानी से पता कर लेंगे कि आपको इससे पहले कौन सी बीमारी थी, कौन से टेस्ट कराये थे तथा कौन सी दवाईयाँ ली थीं. इस प्रकार डॉक्टर को भी इलाज करने में आसानी होगी. आप किसी भी हॉस्पिटल में इस हेल्थ आई कार्ड के द्वारा अपना रिकॉर्ड देख पायेंगे. हेल्थ आई कार्ड आपके पास होने से आपको अस्पताल संबंधित किसी भी कागजात या दस्तावेज को लेकर जाने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि सभी रिकॉर्ड आपके इस कार्ड में मौजूद रहेंगे.
हेल्थ आई कार्ड कैसे बनायें?
हेल्थ आई कार्ड बनाने के लिये सबसे पहले आपको स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट का मुख्य डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा. अब आपके सामने क्रिएट योर हेल्थ आईडी कार्ड का एक विकल्प नजर आयेगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है.
क्लिक करने के बाद आपके सामने “जनरेट वाया आधार” का एक विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प के जरिये आप अपना हेल्थ आईकार्ड बना सकते है, लेकिन इसके लिये आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिये. यदि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक नही है तो आप दूसरा विकल्प “आई डोंट हैव आधार” / ”आई डोंट वांट टू यूज माई आधार फोर किर्येटिंग हेल्थ आईडी” पर क्लिक कर देना है.
दूसरे विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा. आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा एग्री के बटन पर क्लिक करें. अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज करके सबमिट करें.ओटीपी दर्ज करने के बाद अब आपके सामने एक फार्म ओपन हो जाएगा. जिसमें आपसे पूछी गई जानकारी जैसे कि नाम, पता, हेल्थ आईडी, पासवर्ड, जन्मतिथि, राज्य और जिला को सावधानीपूर्वक भर देना है.
हेल्थ आईडी और पासवर्ड कैसे क्रिएट करें?
हेल्थ आईडी आपको अपने नाम और फ़ोन नंबर के अक्षर से बनाना होगा . जैसे कि मेरा नाम रवि है.
इस प्रकार मेरी आई डी “ravi1234” हो सकती है.
पासवर्ड :- पासवर्ड बनाने के लिये आपको लैटर, नंबर और स्पेशल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.आपका पासवर्ड कम से कम 8 अक्षर का होना चाहिये.आपके पासवर्ड का कोई एक अक्षर “कैपिटल लैटर” में होना चाहिये. जैसे कि मेरा पासवर्ड “Ravi@123” हो सकता है.
सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका हेल्थ आईडी कार्ड आ जाएगा. इसके बाद आपके सामने दो विकल्प पहला डाउनलोड तथा दूसरा एडिट प्रोफाइल दिखाई देगा.पहले विकल्प “डाउनलोड” पर क्लिक करके आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है. दूसरे विकल्प “एडिट प्रोफाइल” पर क्लिक करके आप अपने प्रोफाइल फोटो को बदल सकते है.
इस प्रकार आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते है. इस कार्ड के बहुत सारे फायदे उठा सकते है.ये आई कार्ड दस हजार से ज्यादा मासिक आय वाले लोगो के लिए है.

