मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनकी पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया की फोटो लगाकर व्हाट्सएप में टिप्पणी
कांग्रेस नेता ने की थाने में शिकायत, गौरेला पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामले में सूक्ष्म जांच शुरू की

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनकी पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया की फोटो लगाकर व्हाट्सएप में टिप्पणी कर फिल्म तूं झूठा मैं मक्कार का पोस्टर लगा कर,भूपेश काका और सौम्या काकी की प्रेम कहानी बनाकर , व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने वाले व्यक्ति के खिलाफ, कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय की शिकायत के बाद गौरेला पुलिस ने मामले पर सूक्ष्म जांच कार्रवाही शुरू कर दी है

व्हाट्सएप ग्रुप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनकी पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया की फोटो एडिट कर आपत्तिजनक रूप से शेयर करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है शिकायत मिलने के बाद गौरेला पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोबाइल धारक के विरुद्ध सुक्ष्ण जांच शुरू कर दी है..
व्हाट्सएप ग्रुप मरवाही जनादेश रात 8:30 बजे फिर तू झूठी मैं मक्कार के फोटो को एडिट कर उनके कलाकारों की जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनकी पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया का चेहरा लगाकर ग्रुप के सदस्य ने शेयर किया फोटो देखने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए एवं पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई


मामले पर जांच करने के बाद आज गौरेला थाने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सूक्ष्म जांच शुरू कर दी हे, कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री किसी पार्टी विशेष के नहीं पूरे प्रदेश की होते हैं उनकी एवं उनके उपसचिव की फोटो के साथ छेड़खानी कर इस तरह से शेयर करने से हमारी भावनाएं आहत हुई है मामले पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए
