नगरी एवं त्रिस्तरी पंचायत तिथियां घोषित,प्रशासन ने संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू की

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक घोषणा की

गौरेला पेंड्रा मरवाही

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की तिथियां घोषित होते ही प्रशासन ने संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला स्तरीय कमेटी ने तीनों विकासखंडों में इस कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया।

श्रीमती लीना कमलेश मंडावी जिला निर्वाचन अधिकारी


चुनाव आयोग द्वारा नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक घोषणा की।

आचार संहिता लागू होने के बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में प्रशासन ने अलग-अलग जिला स्तरीय कमेटियों का गठन किया, जो सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर और वॉल राइटिंग हटाने का कार्य कर रही हैं।



इस बार चुनावों को लेकर जिले में खासा उत्साह है। गौरेला और पेंड्रा दोनों नगर पालिकाएं सामान्य मुक्त घोषित की गई हैं, जिससे यहां शानदार चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा।


वहीं, जिला पंचायत मरवाही ST महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। यह चुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक होगा क्योंकि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को नया जिला घोषित होने के बाद पहली बार जिला पंचायत का चुनाव यहीं पर होगा। इससे पहले, यह चुनाव बिलासपुर जिला पंचायत के अंतर्गत संचालित होता था।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *