सामाजिक समरसता एवं सनातन के प्रचार प्रसार में नामदेव समाज की गौरवशाली परंपरा रही-रेवा प्रसाद नामदेव

अखिल भारतीय नामदेव समाज परिषद का होली मिलन समारोह आयोजित

गौरेला पेंड्रा मरवाही 

समाज में सामाजिक समरसता फैलाने एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में में नामदेव समाज का विशेष योगदान रहा है। इस परंपरा को हम बनाए रखें यही हम सब की जवाबदारी है आने वाली पीढ़ी भी इसका अनुसरण करें।

उक्त बातें अखिल भारतीय रामदेव समाज परिषद गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले द्वारा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में नामदेव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं संरक्षक रेवा प्रसाद नामदेव ने व्यक्त किये।


सामाजिक समरसता सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित होली मिलन समारोह का अखिल भारतीय नामदेव समाज विकास परिषद के द्वारा दिनांक 26 मार्च को समरसता पंडाल पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम होली मिलन के मुख्य अतिथि रेवा प्रसाद नामदेव विशिष्ट अभ्यागत प्रकाश नामदेव आर एन नामदेव मंजू नामदेव थे। इन सभी का स्वागत वंदन गुलाल एवं होली की टोपी गमछा लगाकर किया गया इस मिलन समारोह में समाज के 30 परिवारों के लगभग 250 सदस्य शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की खुशियां बाटी।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रकाश नामदेव ने संपूर्ण कार्यक्रम की रचना की एवं संचालन रश्मि नामदेव संदीप नामदेव अखिलेश नामदेव (अन्ना) द्वारा समय-समय पर किया गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लव कुश के रूप में सजे धजे परी नामदेव कुमारी प्रभु चटर्जी द्वारा शानदार नृत्य के साथ हम कथा सुनाते राम सकल गुणगान की भजन पर अपनी प्रस्तुति दी ।इसे सभी ने खूब सराहा साथ ही कुमारी प्रज्ञा प्राची निहारिका तान्या छवि ऐश्वर्या गौरी तथा अन्य बच्चों ने अपने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ माता का सम्मान जिसमें मुख्य रूप से विद्या नामदेव इंद्री नामदेव सुशीला नामदेव उमा कुसुम नामदेव कविता नामदेव मिकी नामदेव रश्मि नामदेव व्याख्याता का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राखी गहलोत मथुरा सोनी ने अपनी सहभागिता दी ।एवं अपने गीत और विचारों को प्रस्तुत किया समाज के वरिष्ठ जनों का भी आशीर्वाद मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
रंग गुलाल के साथ-साथ रात्रि में सभी सहभोज में शामिल हुए ।कार्यक्रम के अंत में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया अखिलेश नामदेव द्वारा संगीत गीत के साथ अपनी प्रस्तुति दी आभार प्रदर्शन आर एन नामदेव द्वारा किया गया।
होली मिलन कैसे आयोजन पर सभी ने खुशी व्यक्ति की मुख्य रूप से संजय नामदेव पेंड्रा, कृष्ण कुमार नामदेव गुड्डा पेंड्रा बालमुकुंद नामदेव परदेसी नामदेव अमरकंटक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर बिंजू एवं उनकी धर्मपत्नी एमपी नामदेव कल प्रसाद नामदेव कमल नामदेव, संजय नामदेव मनोज नामदेव संदीप नामदेव राजू नामदेव अनुराधा नानदेव आदि अनेक समाज बंधु संजय नामदेव उपस्थित रहे कार्यक्रम की व्यवस्था जीत नामदेव एवं शिव नामदेव रानू नामदेव के द्वारा की गई समाज का यह प्रथम होली मिलन कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *