नेशनल लोक अदालत का आयोजन पेण्ड्रा रोड न्यायालय में सम्पन्न – 1000 से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण, सैकड़ों पक्षकार लाभान्वित

गौरेला पेंड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिराजुद्दीन कुरैशी जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10 मई 2025 को व्यवहार न्यायालय पेण्ड्रारोड में नेशनल लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस लोक अदालत में न्यायाधीश श्रीमती ज्योति अग्रवाल (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, पेण्ड्रारोड) द्वारा हिन्दू विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह विच्छेद से संबंधित 3 मामलों में पक्षकारों को समझाइश देकर राजीनामा कराया गया, जिसमें पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ पुनः दाम्पत्य जीवन जीने के लिए सहमत हुए।

लोक अदालत के अंतर्गत विभिन्न न्यायालयों से प्रकरणों का निराकरण किया गया
जिला एवं अपर सत्र न्यायालय: मोटर दुर्घटना दावे (05), निष्पादन एवं एम.जे.सी. सिविल प्रकरण (07), क्रिमिनल प्रकरण (02)।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री महेश बाबू साहू: सिविल (03), धारा 125 (02), परक्राम्य लिखत अधिनियम (01), ट्रैफिक चालान (362), आबकारी प्रकरण (09), क्रिमिनल (17)।
न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी कुमारी सीमा जगदल्ला: धारा 125 (02), परक्राम्य लिखत (01), ट्रैफिक चालान (202), क्रिमिनल प्रकरण (17)।
कुल मिलाकर 1000 से अधिक प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया, जिससे बड़ी संख्या में पक्षकारों को त्वरित न्याय मिला।
इस अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर न्यायाधीशगण व अधिवक्ताओं द्वारा पक्षकारों को कानून की जानकारी दी गई। इसके साथ ही ‘अनि समन यंत्र’ के संचालन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
लोक अदालत में क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाकर वाहनों में HSRP नंबर प्लेट लगवाने की सुविधा दी गई तथा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पंजीयन भी किया गया।
कार्यक्रम में न्यायाधीश श्रीमती एकता अग्रवाल, महेश बाबू साहू, कुमारी सीमा जगदल्ला सहित सभी न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, न्यायालय कर्मचारी एवं पैरा लीगल वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।

