पेंड्रा रोड के नवीन नामदेव ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में हासिल की सफलता,पहले ही प्रयास में उत्कृष्ट प्रदर्शन, ऑनलाइन पढ़ाई से पाया मुकाम
शिक्षक माता-पिता के पुत्र नवीन ने बढ़ाया परिवार और जिले का मान

गौरेला-पेंड्रा-रोड
आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) द्वारा सितंबर सेशन की सीए फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें पेंड्रा रोड निवासी नवीन नामदेव (सोनू) ने पहले ही प्रयास में उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता हासिल की है।
नवीन, संजय नामदेव और कविता नामदेव के पुत्र हैं, जो दोनों शिक्षक हैं। उन्होंने घर से ही ऑनलाइन कोचिंग लेकर इस कठिन परीक्षा की तैयारी की और अपने समर्पण से सफलता प्राप्त की। पूरे देश में इस परीक्षा में मात्र 14.78 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हो सके हैं, ऐसे में नवीन की उपलब्धि उल्लेखनीय मानी जा रही है।
नवीन ने इससे पहले कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी मेधावी पहचान बनाई थी। उनकी इस सफलता पर दादा प्रकाश नामदेव सहित पूरे परिवार और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

