संवेदना नहीं सुरक्षा चाहिए :- समग्र महिला जागृत मंडल महिला संगठन की मार्मिक अपील, काले वस्त्र पहनकर किया विरोध प्रदर्शन

कोलकाता में मेडिकल कॉलेज में हुई महिला डॉक्टर से हुई घटना को लेकर प्रदर्शन

 कोलकाता में मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर जहां पूरा देश घटना को लेकर पूरा देश उद्वेलित है उसी क्रम में पेंड्रा की महिला संगठन समग्र महिला जागृति मंडल द्वारा पेंड्रा के जय स्तंभ चौक पर कालें वस्त्र पहनकर अपना विरोध दर्ज करते हुए शांति सभा का आयोजन किया

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में बीते दिन हुए जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद की गयी हत्या के विरोध में पेंड्रा के बजरंग चोक में पीड़िता के परिवार को संवेदना एवम्  दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कराने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने समग्र महिला जागृत मंडल के तत्वाधान में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों ने मोन रख कर संवेदना व्यक्त की,अपना आक्रोश व्यक्त करने महिलाओ ने काले वस्त्र धारण किए इस अवसर पर इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने घटना को लेकर कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है ।

महिलाओ ने विरोध स्वरूप हाथों में दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही के लिऐ अपीली बोर्ड हाथों में रख कर प्रदर्शन किया, बाद में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, राकेश चतुर्वेदी, सरदार इकबाल सिंह, पवन सुल्तानिया, शारदा चरण पसारी,डॉ मृत्युंजय शर्मा, नितेश जैन,समर्थ महिला जागृति समिति पेण्ड्रा

लक्ष्मी अग्रवाल अध्यक्ष मीना शर्मा सचिव शिल्पा जैन कोषाध्यक्ष सत्यभामा गोयल, जैलेश सिंह,रुपा पोद्दार,रेखा राजपूत,स्वप्निल पवार, विद्या राठौर ,शिवानी जलान  गुलाब द्विवेदी रचना जायसवाल बीनू जैन, निशा पांडेय , ज्याति शुक्ला सहित महिलाओ ने अपील की है कि हमे स्वेदना नही सुरक्षा चाहिए।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *