कोरबा लोकसभा क्षेत्र से निर्माण जायसवाल (मोंटू) ने ठोकी ताल
कलचुरी समाज का मिलेगा समर्थन
अपने जीत के प्रति आश्वस्त है निर्माण जायसवाल

अखिलेश नामदेव
भाजपा से सरोज पांडे एवं कांग्रेस से ज्योत्सना महंत के चुनाव मैदान में उतरने के बाद कोरबा लोकसभा क्षेत्र से पेंड्रा के निर्माण जायसवाल ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। निर्माण जायसवाल का मानना है कि जब निष्क्रिय सांसद ज्योत्सना महंत चुनाव लड़ सकती हैं और बाहरी पेरासुट प्रत्याशी सरोज पांडे को भाजपा ने कोरबा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया हैं तो वे स्वय क्षेत्र में लंबे समय से राजनीति सक्रीय रहे है उनकी दावेदारी मजबूत है।

कोरबा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को तो भाजपा ने सरोज पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया है, उनके प्रत्याशी बनाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्माण जायसवाल ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है, हालांकि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने अभी अपनी कोई भी अधिकृत सूची जारी नहीं की है, परंतु निर्माण जायसवाल का मानना है कि अगर पार्टी मुझे कोरबा संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाएगी तो उनकी जीत सुनिश्चित है। क्षेत्र में लंबे समय से राजनीतिक रूप से सक्रिय निर्माण जायसवाल का मानना है कि उनकी कोरबा संसदीय क्षेत्र में पर्याप्त दखलंदाजी है , हेहय कलचुरी समाज है की काफी बड़ी संख्या इस संसदीय क्षेत्र में है, जो उन्हें पर्याप्त समर्थन देगी, आठ विधानसभा वाले कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मरवाही विधानसभा क्षेत्र, पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र, भरतपुर सोनहत मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, रामपुर, कोरबा एवं कटघोरा विधानसभा क्षेत्र वाले कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आता है, इन आठों विधानसभा क्षेत्र में निर्माण जायसवाल की पर्याप्त पकड़ एवं दखलअंदाजी है,

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अगर उन्हें अपना प्रत्याशी नहीं भी बनाती है, तब भी वह अपनी दावेदारी करेगें
अपनी जीत के प्रति आशन्वित निर्माण जायसवाल लंबे समय से पहले शिवसेना फिर कांग्रेस और बाद में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की राजनीति से जुड़े रहे ,छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय निर्माण जयसवाल ने का मानना है कि क्षेत्र लगातार शोषण का शिकार होता रहा है इसके पूर्व जो सांसद कोरबा संसदीय क्षेत्र से चुनी गई वे, बीते 5 सालों में काफी निष्क्रिय रही है, वे अपने कार्यकर्ताओं तक को नहीं पहचानती तो भला आम जनता से क्या सरोकार होगा, समझा जा सकता है।

उन्होंने सांसद मद का जो राशि मिलती है उसका भी सही उपयोग नहीं किया ,जबकि भाजपा ने वर्तमान में जो प्रत्याशी घोषित किया है वे दुर्ग से आती है, सुश्री सरोज पांडे भले ही भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हो परंतु उनका लगाओ दुर्ग और दुर्ग जिले के रहवासियों से ही होगा,कोरबा संसदीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों से उनका कोई सरोकार नहीं इस क्षेत्र को लोग चारागाह समझते हैं इस मिथक को तोड़ने की आवश्यकता है।

भले ही मेरे पास सीमित संसाधन होंगे परंतु कोरबा संसदीय क्षेत्र की जनता मेरे सक्रियता एवं स्थानीयता के आधार पर मुझे एक मौका जरूर देंगे ताकि मैं अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की सेवा ईमानदारी एवं निष्ठा से कर सकू। निर्माण जायसवाल के कोरबा संसदीय क्षेत्र में दावेदारी करने से उनके मित्र एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्याप्त है। निर्माण जायसवाल को आस्वस्थ किया है कि उसे तन मन धन से सहयोग देकर कोरबा संसदीय क्षेत्र का इतिहास रचेगे।
