मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले नामदेव महासंघ के पदाधिकारी,नामदेव जयंती पर सार्वजनिक अवकाश और सिलाई कला बोर्ड गठन पर हुई चर्चा

नामदेव समाज को पिछड़ा वर्ग आयोग में प्रतिनिधित्व देने की मांग




रायपुर

अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ, नई दिल्ली के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेंट कर समाज की विभिन्न मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि नामदेव जयंती एवं तुलसी विवाह (एकादशी) के दिन राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। साथ ही राज्य में सिलाई कला बोर्ड के गठन और पिछड़ा वर्ग आयोग में नामदेव समाज को प्रतिनिधित्व देने की भी मांग की गई।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर वर्मा के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने समाज की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कमल वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि सरकार समाज की भागीदारी बढ़ाने पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी। उन्होंने नामदेव समाज के संगठनात्मक विस्तार, बिलासपुर में समाज भवन के विकास और समाज की एकजुटता पर प्रसन्नता व्यक्त की।



मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में समाज के प्रतिनिधित्व और नामदेव जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष अमितेश नामदेव, मीडिया प्रभारी अखिल वर्मा, राजा नामदेव और आशीष नामदेव शामिल थे।

इस अवसर पर महासंघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को आगामी 17 एवं 18 जनवरी को नागपुर में होने वाले संत नामदेव महाराज विश्व एकात्मता महासम्मेलन की जानकारी दी।


ज्वाला प्रसाद नामदेव ने बताया कि इस महासम्मेलन में भारत और विदेशों से लगभग 10 लाख से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे।
मध्य प्रदेश से लगभग 50 हजार और छत्तीसगढ़ से 15 हजार से अधिक नामदेव समाजजन नागपुर पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महासम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस आयोजन पर खुशी जताई और समाज के उत्थान के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *