गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 10 हजार से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास, नशा मुक्ति का भी लिया संकल्प, वृक्षारोपण से दी हरित क्रांति की शुरुआत
जिले के स्कूल छात्रावासों में भी हुआ आयोजन 10 हजार से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास
177देशों में गूंजा भारत का योग संदेश

गौरेला पेंड्रा मरवाही
पूरे विश्व में मनाए जा रहे 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भव्य और ऐतिहासिक आयोजन हुआ। जिलेभर में 10 हजार से अधिक लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर स्वस्थ और निरोगी जीवन का संकल्प लिया। इस आयोजन ने जिले में स्वास्थ्य, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण—तीनों संदेशों को एक साथ जोड़ दिया।

असेम्बली हॉल मल्टीपरपज स्कूल, पेंड्रा में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, कलेक्टर श्रीमती नीला कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत सहित जिले के तमाम अधिकारी, जनप्रतिनिधि और हजारों नागरिकों ने सहभागिता निभाई।

” योग संगम एवं हरित योग, एक पृथ्वी एक स्वास्थ”
इस वर्ष का योग दिवस खास रहा क्योंकि इसकी थीम रही — “योग संगम एवं हरित योग, एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य”। कार्यक्रम में नशा मुक्ति शपथ और वृक्षारोपण जोड़कर इसे सामाजिक आंदोलन का स्वरूप दिया गया।
177 देशों में गूंजा भारत का योग संदेश
विश्व स्तर पर 177 देशों में योग दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। मुख्य कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के अनुसार सामान्य योग अभ्यास कराया गया, जिसका नेतृत्व प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों ने किया।

विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद
कार्यक्रम में मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने कहा —
“योग भारत की अनमोल धरोहर है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से यह परंपरा अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त कर चुकी है। हम उनके आभारी हैं कि आज 177 देश इस प्राचीन विद्या से लाभान्वित हो रहे हैं।”

सभी स्वस्थ रहे, निरोगी रहें कलेक्टर श्रीमती नीला कमलेश मांडवी
कलेक्टर श्रीमती नीला कमलेश मंडावी ने कहा —
“जिले के हर व्यक्ति तक योग पहुंचे, यही हमारा प्रयास है। स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए योग को दैनिक जीवन में शामिल करें।”
उन्होंने बताया कि जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, छात्रावासों और स्कूलों में भी योगाभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह, बृजलाल सिंह राठौर, जिला पंचायत सदस्य गवास, राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन, वनमंडलाधिकारी ग्रीष्म चांद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, अतिरिक्त कलेक्टर नम्रता डोंगरे, एसडीएम ऋचा चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर अमित बैग, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अमित सिन्हा सहित जिले के अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।

नशा मुक्ति शपथ और हरित क्रांति की शुरुआत
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने नशा मुक्ति का संकल्प लिया। इसके बाद विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, कलेक्टर श्रीमती नीला कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत और अन्य जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण कर जिले में हरित क्रांति की शुरुआत की।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का यह आयोजन न सिर्फ योग, बल्कि स्वस्थ जीवन, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा। यह आयोजन आने वाले समय में जिले की सकारात्मक और स्वस्थ दिशा की ओर बढ़ते कदम का प्रतीक बन गया।


