जिले का उत्कृष्ट परिणाम लाने कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की पहल पर शिक्षक लगाकर  रहे है पलीता

शनिवार को समय पूर्व स्कूल बंद, शिक्षक रहे नदारत 

विकास खंड शिक्षा अधिकारी की छापा मार कार्यवाही 

29 शिक्षक मिले नदारत कारण बताओ नोटिस सहित एक दिन का वेतन की होगी कटौती 

 गौरेला पेंड्रा मरवाही

जिले में छात्राओं के गिरते परीक्षा परिणाम को सुधार लाने जिले की कलेक्टर श्रीमती नीलम कमलेश मांडवी लगातार स्कूलो का दौरा कर लगातार प्रयास कर रही है, वहीं स्कूलों में पदस्थ शिक्षक कलेक्टर की उम्मीद पर पानी फेरने में लगे हुए हैं शनिवार को ऐसे ही छापामार कार्यवाही में पेंड्रा विकासखंड के दर्जनों स्कूल समय पूर्व बंद मिले, जबकि 29 शिक्षक शिक्षिका नदारत मिले विकासखंड शिक्षा अधिकारी के इस छापामार कार्यवाही के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

 विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा आर०एन० चन्द्रा द्वारा योजनाबद्ध तरीके से निरीक्षण की योजना बनाई, जिसमें विकास खण्ड पेण्ड्रा अंतर्गत संकुल समन्वयक के माध्यम से संकुल केन्द्र बदलकर शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कुछ शिक्षक / शिक्षिका शाला समय पर स्कूल नहीं पहुंचे एवं कुछ शिक्षक / शिक्षिका शाला बंद होने के पहले स्कूल छोडकर चले गये इस तरह विकास खण्ड पेण्ड्रा के शालाओं से 29 शिक्षक / शिक्षिका अनुपस्थित पाये गये इन सभी शिक्षको को कारण बताओं नोटिस एवं वेतन कटौती की कार्यवाही की जावेगी,

अनुपस्थित शिक्षकों में – मेनका चौधरी, कृष्ण कन्हैया साहू मा०शा० जुनवानीपारा, विनोदगीर गोस्वामी प्रा०शा० देवरीखुर्द, श्रीमती गंगा नागेश, अनुज अग्निहोत्री मा०शा० देवरीखुर्द, तेजेश्वर सिंह पोटटाम प्रा०शा० लोहारपारा, ईश्वर सिंह पैकरा मा०शा० सोनबचरवार, कु० देवकुमारी धुवे, प्रेमसिंह आर्मो प्रा०शा० मुढाटोला विशेषरा, कु० श्वेता कछवाहा प्रा०शा० मुढाटोला भाडी, जयकुमार त्रिपाठी, पवन कुमार साहू, मनीराम चन्द्रा मा०शा० सरखोर, मंजूला सोनी प्रा०शा० पनकोटा, दीक्षा शर्मा, वेदसिंह वाकरे प्रा०शा० शिवटोला, स्वरूप सिंह सिन्द्राम प्रा०शा० खारपारा तिलोरा, तेजसिंह पैकरा प्रा०शा० दोबेपारा खरडी, सविता गुप्ता क०मा०शा० बचरवार, सुजीत रात्रे मा०शा० उरांवपारा खरडी, गीता सिन्द्राम प्रा०शा० पनिकानपारा, फूलचंद पैकरा प्रा०शा० घाटबहरा, राजकुमार राज, राजकुमार मंहत, अमृतलाल नागरे मा०शा० घाटबहरा, संजय कुमार केशर, भीमन श्रीवास मा०शा० बम्हनी, शशि तिवारी मा०शा० अडभार शामिल है, इस छापामार कार्यवाही में विकास स्रोत समन्वयक रामकुमार बघेल एवं सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक में भी शामिल थे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *