चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत झोंकी

मुख्यमंत्री की सभा से कांग्रेस में उत्साह तो छजकां ने निकाली मोटरसाइकिल रैली भाजपा भी पीछे नहीं, हिनासिंह जूदेव ने किया जनसंपर्क

अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में दूसरे चरण 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रमुख दलों ने अपनी ताकत झोंक दी । चुनाव प्रचार के अंतिम दिन के ठीक 1 दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के पक्ष में पेंड्रा में आयोजित सभा ने जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया वहीं दूसरी ओर भाजपा की हिना सिंह जूदेव ने अपने पति एवं भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पक्ष में रैली के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जोगी कांग्रेस भी पीछे नहीं रही। उन्होंने भी गौरेला पेंड्रा में एक बड़ी मोटरसाइकिल रैली का आयोजन कर चुनावी माहौल को गर्मा दिया ।

कांग्रेस

आज शाम शाम 5:00 बजे के बाद चुनावी शोरगुल थम गया है। अपने-अपने दलों के प्रत्याशी के पक्ष में स्टार प्रचारको की सभा एवं रैली के बाद अब सिर्फ राजनीतिक नेता एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर ही जनसंपर्क कर सकेंगे ‌ इस बात का ध्यान रखते हुए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कोटा विधानसभा क्षेत्र एवं मरवाही विधानसभा क्षेत्र में राजनीति वातावरण दिनभर गरमाया रहा। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रत्याशी गुलाब राज एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे की प्रत्याशी डॉ रेणु जोगी के पक्ष में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के छजकां कार्यकर्ताओं ने विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।

भारतीय जनता पार्टी

वही उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के के मरवाही दौरे से कांग्रेस नेता उत्साहित रहे जबकि एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोटमी एवं पेंड्रा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सवाल लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम किया। मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रवास से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होकर घर-घर जाकर अब कार्यकर्ताओं से संपर्क करने में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दीपावली के दिन गृह लक्ष्मी योजना महिलाओं के लिए लॉन्च करने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह दिख रहा है और कार्यकर्ता इस योजना को लेकर घर-घर जाकर महिलाओं को बता रहे हैं कि कांग्रेस सरकार आने पर सीधे महिलाओं के खाते में साल में 15000 रुपए आएंगे।

इसी के तहतचुनाव प्रचार के अंतिम दिन कोटा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रतापसिंह जूदेव के समर्थन में श्रीमती हिनासिंह जूदेव ने गौरेला नगर में जनसम्पर्क किया।इस दौरान उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र के बारे में बताते हुये महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रत्येक विवाहित महिला को 12,000 रुपये वार्षिक सहायता, आयुष्मान योजना में दस लाख तक का मुफ्त इलाज,धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये में 21 क्विंटल धान की खरीदी,प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ करने,गौरेला पेण्ड्रा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास सहित केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।उन्हीने बताया की प्रबल प्रताप सिंग जूदेव के प्रयासों से पेंड्रारोड़ से बिलासपुर खण्ड के विभिन्न स्टेशनों में कई ट्रेनों का स्टापेज शुरू हो गया है।श्रीमती हिनासिंह ने आशा व्यक्त की इस चुनाव में कोटा का रिकार्ड टूटेगा और भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भारी मतों से विजयी होंगे.
इस जनसम्पर्क में भाजपा के जिला,मंडल ,बूथ इकाई के पदाधिकारी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल थे।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *