पेंड्रा नगर पालिका चुनाव 2025 : अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने जनता से किया संवाद

गहमा गहमी के बीच चला आरोप प्रत्यारोप का दौर


पेंड्रा (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही), 9 फरवरी – पेंड्रा नगर पालिका चुनाव 2025 के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए जिले के पत्रकारों द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रत्याशियों ने जनता के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान मतदाताओं ने भी खुलकर अपने सवाल पूछे, जिससे चुनावी माहौल और गर्मा गया।



प्रत्याशियों ने रखा अपना विजन

संवाद कार्यक्रम में चारों अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने अपनी प्राथमिकताएँ गिनाईं और मतदाताओं को बताया कि उन्हें क्यों वोट दिया जाए।

रितेश फरमानिया भाजपा प्रत्याशी


भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया ने कहा, “मैं नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करूंगा और पारदर्शी प्रशासन दूंगा। विकास कार्यों में तेजी लाकर पेंड्रा को एक आदर्श नगर बनाऊंगा।”

पंकज तिवारी कांग्रेस प्रत्याशी

कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी ने अपने घोषणा पत्र को आधार बनाते हुए कहा, “मैं अपनी नेतृत्व क्षमता के बल पर नगर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। जनसुविधाओं का विस्तार और बुनियादी ढांचे का विकास मेरी प्राथमिकता होगी।”

राकेश जालान निर्दलीय प्रत्याशी



निर्मितमान अध्यक्ष एवं निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने अपने बीते पांच वर्षों के कार्यों को गिनाते हुए कहा, “नगर की जनता ने मुझ पर विश्वास किया था और मैंने एक भाई- बेटे की तरह उनकी सेवा की। अगर दोबारा मौका मिला, तो और बेहतर तरीके से नगर का विकास करूंगा।”

निर्दलीय प्रत्याशी डी वन राठौर ने कहा, “अब तक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शहरी क्षेत्र के विकास तक ही सीमित रहे, लेकिन मैं उन वार्डों की भी चिंता करूंगा जिन्हें अब तक अनदेखा किया गया है। आम जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता होगी।”

पत्रकारों के सवालों पर प्रत्याशियों ने रखी अपनी राय


पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में सभी प्रत्याशियों ने अपनी नीतियों और योजनाओं को स्पष्ट किया।भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया ने कहा कि वे पार्टी संगठन के निर्देशों के तहत काम करेंगे और आम जनों से जुड़े रहेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी ने कहा कि वे शुरू से ही समाजसेवा में सक्रिय रहे हैं और जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।



निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने कहा कि वे निर्दलीय रहकर ही जनता की सेवा करना पसंद करते हैं क्योंकि दलीय राजनीति में कई तरह की समझौते बाजी करनी पड़ती है।

निर्दलीय प्रत्याशी डी वन राठौर ने भी दावा किया कि वे आम नागरिक की तरह रहकर जनता के लिए काम करते रहेंगे और चुनाव जीतने का विश्वास रखते हैं।


मतदाताओं ने भी पूछे सवाल

इस संवाद कार्यक्रम में नगर के आम मतदाताओं ने भी प्रत्याशियों से शहर विकास को लेकर तीखे सवाल पूछे। सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी नीतियों और योजनाओं के तहत संतोषजनक जवाब दिए।



मतदान को लेकर दिखा उत्साह

नगर के आम नागरिकों में 11 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखा। सभी प्रत्याशियों ने और पत्रकारों ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

इस संवाद कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा और पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी।


नगर की जनता अब प्रत्याशियों के वादों और उनके कार्यों के आधार पर निर्णय लेगी। 11 फरवरी को मतदान के बाद यह तय होगा कि नगर की बागडोर किसके हाथ में जाएगी।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *