पेंड्रा नगर पालिका चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज  को भेजी शिकायत

गौरेला पेंड्रा मरवाही

हाल ही में संपन्न हुए पेंड्रा नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पंकज तिवारी को 199 मतों से पराजित किया। इस पराजय के बाद पंकज तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को एक पत्र भेजकर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी के नकारात्मक बयानों पर आपत्ति जताई है।

पंकज तिवारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि चुनाव के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयदत्त तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इकबाल सिंह, राकेश जालान सहित कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। इसके बावजूद, कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 199 मतों से हार का सामना करना पड़ा, और कांग्रेस पार्टी दूसरे स्थान पर रही।

तिवारी ने बताया कि नगर पालिका पेंड्रा में कुल 9,216 मतों में से कांग्रेस को 4,967 मत प्राप्त हुए, जो कुल मतों का लगभग 54% है। यह आंकड़ा हाल ही में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिले मतों से अधिक है, जो दर्शाता है कि पेंड्रा में कांग्रेस के प्रति सकारात्मक माहौल है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विजय केशरवानी के नकारात्मक बयानों से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है और आम जनता में कांग्रेस की छवि धूमिल हो रही है। तिवारी ने प्रदेश अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि वे केशरवानी को ऐसी नकारात्मक बयानबाजी से रोकने के लिए सख्त निर्देश दें, ताकि कार्यकर्ताओं का मनोबल बना रहे और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस को नुकसान न हो।

इस पत्र के साथ, तिवारी ने पेंड्रा नगर पालिका चुनाव के अध्यक्ष और पार्षदों के परिणामों की वार्डवार जानकारी और इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों की सूची भी संलग्न की है।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *