पेंड्रा नगर पालिका चुनाव: जगदंबा पसारी भी आज दाखिल करेंगे नामांकन, चारतरफा मुकाबला ?
“व्यवसायिक राजनीति से अलग, नगर सेवा मेरा उद्देश्य :- जगदंबा पसारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही निकाय चुनाव
पेंड्रा: नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मुकाबला अब पूरी तरह से दिलचस्प होने वाला है। दो राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों, एक बागी प्रत्याशी और एक वरिष्ठ समाजसेवी निर्दलीय उम्मीदवार के बीच चतुष्कोणीय संघर्ष साफ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में पेंड्रा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित नागरिक जगदंबा प्रसाद पसारी (जगदंबा भाई साहब) भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
जगदंबा पसारी: “व्यवसायिक राजनीति से अलग, नगर सेवा मेरा उद्देश्य”
नामांकन दाखिल करने से पहले जगदंबा पसारी ने अपने विचार स्पष्ट किए। उन्होंने कहा—
“अब तक नगर पालिका में जो भी चुने गए हैं, उन्होंने राजनीति के साथ व्यापार को प्राथमिकता दी है। जनता के नाम पर सिर्फ सत्ता चलाई गई है, लेकिन नगर विकास की बात पीछे छूट गई। पेंड्रा के जागरूक मतदाता इस बार सही निर्णय लेंगे और नगर के भविष्य की जिम्मेदारी मुझे सौंपेंगे। मैं राजनीति नहीं, नगर सेवा करने आया हूं।”
चार प्रत्याशियों के बीच होगी कांटे की टक्कर ?
पेंड्रा नगर पालिका चुनाव में अब चार प्रमुख प्रत्याशी आमने-सामने होंगे—

1. भाजपा से रितेश फरमानिया – पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी, जो युवा नेतृत्व और व्यवसायिक अनुभव के साथ मैदान में हैं।

2. कांग्रेस से पंकज तिवारी – कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के करीबी माने जाने वाले प्रत्याशी।

3. कांग्रेस के बागी राकेश जालान – निवर्तमान अध्यक्ष, जिन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया।

4. जगदंबा पसारी (निर्दलीय) – वरिष्ठ समाजसेवी और व्यवसायी, जो नगर सेवा की भावना से चुनाव लड़ रहे हैं।
नगर सेवा को लेकर जनता से करेंगे संवाद
जगदंबा पसारी ने यह भी साफ किया कि वे बिना किसी भव्य शो ऑफ के, साधारण तरीके से नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि—
“मैं चुनाव प्रचार में दिखावे पर नहीं, नगर विकास पर ध्यान दूंगा। मैं जनता से सीधे संवाद करूँगा और उनकी समस्याओं का हल निकालने की दिशा में काम करूंगा।”

