पेंड्रा नगर पालिका चुनाव: त्रिकोणीय मुकाबले के संकेत, वार्डों में जोर-शोर से प्रचार अभियान शुरू,नामांकन वापसी के बाद बनेगी स्पष्ट तस्वीर

गौरेला पेंड्रा मरवाही निकाय चुनाव



पेंड्रा नगर पालिका चुनाव 2025 में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार अभियान में जुट गए हैं। हालांकि, शहरी मतदाताओं की तुलना में वार्ड क्रमांक 1 से 4 और 12 से 15 पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि पिछले चुनावों के आंकड़े बताते हैं कि यहीं से चुनावी समीकरण बनते और बिगड़ते हैं।

भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया – वार्ड क्रमांक 1 से 4 में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य अपने कोर वोटरों को मजबूत करना और अधिकतम समर्थन जुटाना है।

कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी – वे भी भाजपा प्रत्याशी की तरह इन्हीं वार्डों में सक्रिय हैं। कांग्रेस पार्षदों और समर्थकों के साथ मिलकर सतत जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।


निर्दलीय प्रत्याशी एवं वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान – वे अपने पारंपरिक वोट बैंक को बरकरार रखने और अन्य वार्डों में भी समर्थन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद वे मजबूत स्थिति में बने रहें।



नामांकन वापसी के बाद बनेगी स्पष्ट तस्वीर

फिलहाल तीनों प्रत्याशी अपने मतदाताओं के समीकरण के अनुसार अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों को नामांकन वापस लेने या मैदान में बने रहने के लिए मनाने में जुटे हुए हैं। इससे यह भी स्पष्ट हो रहा है कि पेंड्रा नगर पालिका चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय होगा और मुख्य लड़ाई भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच ही होगी।

चुनावी प्रचार अभियान 3 फरवरी के बाद पकड़ेगा रफ्तार

फिलहाल सभी प्रत्याशी रणनीतिक तरीके से वार्डों में जनसंपर्क कर रहे हैं, लेकिन 3 फरवरी के बाद चुनाव प्रचार अभियान और तेज होगा। इसके बाद सभाएं, रोड शो, नुक्कड़ बैठकें और मतदाताओं को लुभाने के लिए अन्य प्रचार अभियान भी गति पकड़ेंगे।


कौन किस पर भारी पड़ेगा?

भाजपा अपने संगठित कार्यकर्ताओं और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के सहारे वोटरों को साधने की कोशिश में है।

कांग्रेस परंपरागत वोटरों और अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं के दम पर मजबूती से चुनावी मैदान में बनी हुई है।


निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान का नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में किया गया कार्य हीके भरोसे , वे मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
पेंड्रा नगर पालिका चुनाव 2025 में मुकाबला रोमांचक होता दिख रहा है। वार्डों में प्रत्याशियों की सक्रियता और राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए यह साफ है कि यह त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *