पेंड्रा नगर पालिका चुनाव हुआ दिलचस्प, दो निर्दलीय प्रत्याशियों की एंट्री से भाजपा-कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं, समर्थकों में असमंजस की स्थिति

गौरेला पेंड्रा मरवाही निकाय चुनाव

पेंड्रा: नगर पालिका चुनाव में अब मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया है, जिससे भाजपा और कांग्रेस के समीकरण बिगड़ सकते हैं। जहां भाजपा से रितेश फरमानिया मैदान में पहले ही उतर चुके हैं, वहीं कांग्रेस से पंकज तिवारी का नाम लगभग तय माना जा रहा था। लेकिन अब निर्दलीय प्रत्याशियों की एंट्री से चुनाव रोमांचक हो गया है।

दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने बनाया चुनाव रोचक

कांग्रेस से पंकज तिवारी का नाम लगभग तय होने के बाद राकेश जालान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। इसके साथ ही पेंड्रा के वरिष्ठ समाजसेवी और सफल व्यवसायी जगदंबा प्रसाद पसारी (जगदंबा भाई साहब) भी चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं।

जगदंबा पसारी

भाजपा-कांग्रेस के लिए बढ़ी मुश्किलें

भाजपा से रितेश फरमानिया और कांग्रेस से पंकज तिवारी के चुनावी समीकरण पहले से तय माने जा रहे थे, लेकिन दो मजबूत निर्दलीय उम्मीदवारों की एंट्री ने इस मुकाबले को अप्रत्याशित मोड़ दे दिया है। अब भाजपा और कांग्रेस को अपनी रणनीति बदलनी होगी, क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी स्थानीय जनसमर्थन और व्यक्तिगत प्रभाव के दम पर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं।

पंकज तिवारी कांग्रेस प्रत्याशी

नगर पालिका चुनाव में दिलचस्प घमासान तय

अब जब मुकाबला चार प्रत्याशियों के बीच हो गया है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदाताओं का झुकाव किस ओर रहता है। क्या भाजपा और कांग्रेस अपनी पारंपरिक पकड़ बनाए रख पाएंगे, या फिर निर्दलीय उम्मीदवार जनता का विश्वास जीतकर नया इतिहास रचेंगे?

रितेश फरमानिया भाजपा प्रत्याशी

पेंड्रा नगर पालिका चुनाव अब पूरी तरह से खुला मुकाबला बन चुका है, जहां हर प्रत्याशी को जीत के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *