पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने कोटा विधानसभा से प्रस्तुत की दावेदारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी तैयारी शुरु कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर से आवेदन मंगवाने शुरु किए है। विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक दावेदारों से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने 17 अगस्त से आवेदन फॉर्म लेने और 22 अगस्त तक जमा करने की अंतिम तिथि तय की है।सोमवार को पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जालान ने भी दावेदारी कोटा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हेतु दावेदारी की है।

अवगत हो कि पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जालान कोटा विधानसभा प्रत्याशियों में युवा चेहरा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में पेंड्रा नगर का चहुमुखी विकास किया है बीते 3 साल में उन्होंने पेंड्रा नगर में 30 करोड़ से अधिक के कार्य नगर में करवाए है। कांग्रेस पार्टी के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा से राजनीति में युवा वर्ग को आगे लाए हैं। अगर पार्टी इस युवा चेहरे पर अपना दाव लगाती है तो निश्चित ही कोटा विधानसभा में इस बार कांग्रेस का परचम लहराएगा।
