जेल भरो आंदोलन में शामिल होने जा रहे एलबी संवर्ग शिक्षकों को पुलिस ने पेंड्रा रोड रेल्वे स्टेशन में गिरफ्तार किया

शिक्षकों में सरकार की दमनकारी नीति को लेकर नाराजगी।

एलबी संवर्ग शिक्षक पूर्व सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान और पुरानी पेंशन योजना के तहत पूर्व सेवा के आधार पर पूर्ण पेंशन की मांग कर रहे हैं। पूर्व सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने और पूर्ण पेंशन के लिए एलबी शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, पूर्व सेवा गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन विसंगति दूर करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान और 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन देने की मांग कर रहे एलबी संवर्ग शिक्षकों ने 10 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु कर दिया है ।
आंदोलन के क्रम में प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन की शुरुआत आज से की गई है, शिक्षक जेल भरने रायपुर कूच कर रही हैं ,ऐसे में रेलवे स्टेशन में ही उन्हें रोका जा रहा है, शिक्षकों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा, हमें सरकार जेल में डाल दे कोई फर्क नहीं पड़ता इस तरह का कृत्य कर सरकार हमें आंदोलन को दबाना चाह रही है परंतु हम दबने वाले नहीं हैं अपने अधिकारों के मांग के लिए डटे रहेंगे

