मतगणना पूर्व तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कांफ्रेंस

242 मतदान केंद्रों से प्राप्त ईवीएम मशीनों से काउंटिंग के लिए 14 टेबल बनाए गए जो 18 राउंड में मतगणना की प्रक्रिया पूरी करेंगै

शांति और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 मरवाही विधानसभा

विधानसभा चुनाव 2023 में कल मतगणना किया जाना है गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 242 मतदान केंद्रों से प्राप्त ईवीएम मशीनों से काउंटिंग के लिए 14 टेबल बनाए गए जो 18 राउंड में मतगणना की प्रक्रिया पूरी करेंगे…

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिला कलेक्टर के अरपा सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 3 दिसंबर की तिथि को कल रविवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी मतगणना शुरू हो जाएगी निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कल सुबह 8:00 बजे तक प्राप्त डाक मत पत्रों को मतगणना में शामिल किया जाएगा, EVM की काउंटिंग होंगी, फिर डाक मत पत्रों की गणना और रैंडम सेलेक्ट किए गए कोई भी पांच वीवीपीएटी मशीन से गणना प्रारंभ होगी, इसके बाद अलग-अलग 14 टेबलों में ईवीएम मशीनों से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही विधानसभा के मतदान केंद्र बनाए गए थे जिससे लाई गई ईवीएम मशीनों को कल मतगणना स्थल सुरक्षा के बीच लाया जाएगा

इस दौरान अभ्यर्थियों के साथ मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहेंगे पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए शासन के निर्देशों के अनुसार सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में शिफ्ट किए जाएंगे मतगणना स्थल तक आने के लिए सभी अभ्यर्थियों से लेकर कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों को पहले ही पास जारी कर दिए गए हैं, मतगणना परिषर में पत्रकारो हेतु मीडिया सेंटर की व्यवस्था की गई है अंतिम परिणाम की घोषणा तथा विजय अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु मीडिया सेंटर में ही मंच बनाया गया है , निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक कैलकुलेटर मतगणना कक्ष में ही प्रदान किया जाएगा

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *