प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का हुआ निधन

संगीत में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाले प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया. भजन गायक नरेंद्र चंचल की उम्र 80 साल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बीते 3 महीने से बीमार चल रहे थे. इलाज के दौरान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. इस दुखद खबर पर सोशल मीडिया पर लोग शोक जता रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि दी है.
‘चलो बुलावा आया है’ जैसे कई लोकप्रिय भजन उन्होंने गाए थे. उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ-साथ फ़िल्मों में भी गाने गाए थे. उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था.
संगीत जगत के कई लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है.
मशहूर गायक दलेर मेहंदी ने दुख जताते हुए ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया है. उन्होंने परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
