आशुतोष ने जेईई एडवांस परीक्षा में देश में 5353 रेंक लाया


गौरेला पेंड्रा मरवाही
पेंड्रा के आशुतोष शर्मा ने जेईई एडवांस परीक्षा में पूरे देश में 5353 रेंक लाकर एक बार फिर पेंड्रा का नाम देश की पटल पर गौरवान्वित किया है
आशुतोष शर्मा कक्षा 12वीं की पढ़ाई मॉडर्न एजुकेशन सरकंडा से पढ़ाई करते हुए तकनीकी शिक्षक ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आई आई टी की तैयारी कर रहे थे , जेईई एडवांस की परीक्षा विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है, इस कठिन परीक्षा को आशुतोष ने दृढ़ इच्छाशक्ति और पक्के इरादे को लेकर तैयारी की थी, जिस पर उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है, आशितोष पढ़ाई में प्राथमिक शिक्षा से मेधावी छात्र रहें हे, आशुतोष शर्मा पेंड्रा की प्रतिष्ठित नागरिक श्री रोमहर्शन शर्मा के नाती हैं एवं अभिलाष शर्मा के पुत्र हैं
