पूर्व सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर कर 20 वर्ष सेवा में पूर्ण पेंशन की मांग को लेकर 10 से एलबी शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल

सीएम के निर्देश की अवहेलना, 3 माह में रिपोर्ट देने वाली कमेटी ने 2 साल में रिपोर्ट नहीं दिया इसलिए एलबी शिक्षक नाराज
प्रदेश के एलबी संवर्ग शिक्षक पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन विसंगति दूर करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान और 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन देने की मांग को लेकर 10 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे। इस संबंध में बैठक आयोजित कर हड़ताल की रूपरेखा तैयार करने के बाद जिला कलेक्टर एवं डीईओ को ज्ञापन सौंपा गया। बता दें कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में एलबी संवर्ग शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देकर वेतन विसंगति दूर करने का वायदा किया था, लेकिन वह वायदा अब तक पूरा नहीं किया गया है।

10 अगस्त से होने वाले आन्दोलन को सफल बनाने के लिए इस एलबी शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक आयोजित किया। इसमें रणनीति बनी कि जिले के सभी एलबी शिक्षक हड़ताल में शामिल होकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि प्रदेश में एलबी संवर्ग शिक्षक मोर्चा गठित कर जिस एक सूत्रीय मांग पर सभी संगठनों की सहमति बनी थी, उसी मांग को लेकर सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने अनिश्चित कालीन हड़ताल का बिगुल फूंक दिया है। अपनी मांग को लेकर पिछले साढ़े चार साल में कई बड़े आंदोलन कर चुके फेडरेशन ने कहा है कि इस बार मांग पूरी होते तक हड़ताल जारी रहेगा।
सीएम के निर्देश की अवहेलना, 3 माह में रिपोर्ट देने वाली कमेटी ने 2 साल में रिपोर्ट नहीं दिया

एलबी संवर्ग शिक्षकों की नाराजगी इस बात से भी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन देते हुए सितम्बर 2021 में उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद तत्काल कमेटी गठित कर दी गई थी, लेकिन उस कमेटी ने मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करते हुए 2 साल में रिपोर्ट जारी नहीं किया गया है।
