अंचल के पवित्र नदियों के उद्गम स्थल स्थित शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की लगी कतार

अरपा उद्गम के समीप अमरपुर स्थित शिव मंदिर,तिपान उद्गम स्थित शिव मंदिर जोहिला नदी के उद्गम स्थल जालेश्वर महादेव धाम एवं हाई स्कूल स्थित शिव मंदिर में सुबह से लगी है श्रद्धालुओं की कतार चल रहा भंडारा

अखिलेश नामदेव 

सोन,अरपा,तान,तिपान, बम्हनी,जोहिला,मलनिया नदी के उद्गम स्थल वाले गौरेला पेंड्रा मरही जिले के शिव मंदिरो में महाशिवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है। सुबह से ही शिव मंदिरों में भोले के भक्तों की कतार लगी हुई है। नदियों के उद्गम पर स्थित शिव मंदिर तीर्थ कहलाते हैं ऐसे में स्वाभाविक रूप से पवित्र नदियों के जल से शिव का अभिषेक महाशिवरात्रि पर्व पर हर श्रद्धालु करना चाहते हैं यही कारण है कि इन शिव मंदिरो में भोले की भक्तों की कतार सुबह से ही लगी हुई है।

शिव मन्दिर अमरपुर

जिले का प्रमुख तीर्थ स्थल जालेश्वर महादेव जो की जोहिला नदी के उद्गम पर स्थित है वहां भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु शिव का अभिषेक एवं दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए हैं। मां नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा तीर्थ क्षेत्र अमरकंटक के अंतर्गत स्थित जालेश्वर तीर्थ का पौराणिक महत्व है इसलिए यहां श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा है। भोलेनाथ के भक्त कतार बद्ध होकर यहां भोलेनाथ जालेश्वर बाबा का दर्शन कर रहे हैं जालेश्वर तीर्थ क्षेत्र के महंत ज्ञानेश्वर पुरी जी महाराज द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का विशेष प्रबंध कराया गया है वहीं जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांति के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

पेंड्रा अमरपुर में अरपा नदी के उद्गम स्थल के पास स्थित अमरेश्वर महादेव शिव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है यहां श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारे का आयोजन भी किया गया है शहर से बिल्कुल लगे होने के कारण तथा अरपा नदी के उद्गम के पास स्थित होने के कारण अमरेश्वर महादेव अमरपुर का विशेष महत्व है।
इसी तरह पेंड्रा से सटे शिकारपुर के पास तिपान नदी के उद्गम स्थल में स्थित शिव मंदिर में भोले के भक्त विशेष श्रद्धा के साथ पहुंच रहे हैं। सोन नदी के उद्गम स्थल सोनमूंड़ा तथा सोन नदी सकोला भाड़ी के तट पर स्थित सोनेश्वर महादेव मंदिर मैं भगवान भोलेनाथ का विशेष अभिषेक तथा पूजा अर्चना की जा रही है साथ यहांश्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

इसी तरह हाई स्कूल पेंड्रा स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में सुबह से ही भोलेनाथ के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का ताटा लगा हुआ है। यहां भोले के भक्तों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष महाभंडारे का आयोजन किया गया है जहां भोले के भक्त श्रद्धा भक्ति के साथ भोलेनाथ का दर्शन पूजन एवं भंडारे का आनंद ले रहे हैं।

भोलेनाथ की निकली बारात, शिव मंदिर में होगा विवाह

ज्वालेश्वर महादेव

हाई स्कूल पेंड्रा स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में देर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा। इसके लिए आजाद चौक पेंड्रा स्थित शिव मंदिर से भोलेनाथ के बारात की झांकी निकाल गई है तथा पूरे नगर वासी श्रद्धा और एवं भक्ति के साथ नाचते झूमते जिसमें महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी शामिल है बारात में शामिल है। भोले की बारात में शामिल बारातियों का नगर में जगह-जगह स्वागत हो रहा है तथा यह बारात शिव मंदिर हाई स्कूल पेंड्रा में समाप्त होगी जहां भोलेनाथ एवं माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा।

मां नर्मदा के उद्गम तीर्थ स्थल अमरकंटक में श्रद्धालुओं की लगी भीड़, अमरकंटक में लगा है तीन दिन से मेला

मां नर्मदा की उद्गम स्थल अमरकंटक में श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है तथा यहां मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सहित देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं तथा मां नर्मदा में स्नान दान पुण्य का आनंद ले रहे हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर अमरकंटक में वास करना अत्यंत पुण्य माना जाता है मां नर्मदा का दर्शन स्नान पूजन से भक्ति मिलती है यहां महाशिवरात्रि पर्व पर 3 दिन का मेला लगा हुआ है जहां जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा मध्य प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न स्टाल मनोरंजन का विशेष प्रबंध किया गया है साथ ही मेला क्षेत्र में विशेष धार्मिक आयोजन चल रहे हैं।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *