गणतंत्र दिवस के अवसर पर राफेल का शक्ति प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राफेल का शक्ति प्रदर्शन

भारत ने कोविड 19 के दौर में अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाया. इस अवसर पर भारत कि सैन्य ताकत के साथ ही सांस्कृतिक विरासत भी देखने को मिली. इस वर्ष के परेड का विशेष आकर्षण था राफेल का फ्लाई पास्ट. पिछले वर्ष ही वायु सेना में शामिल हुए इस विमान ने पहली बार गणतंत्र दिवस पर उडान भरकर सबका मन मोह लिया.

आखिरी झांकी के जाते ही लोगों ने आसमान को ओर निहारना शुरू कर दिया था. शुरुआत हुई मालवाहक और टोही विमानों से. इसके बाद राजपथ राफेल की गर्जना से गूँज उठा. राफेल ने राजपथ पे कलाबाजी का प्रदर्शन किया. इसे देख सभी भारतीयों को गर्व की अनुभूति हुई. 900 किलोमीटर प्रति घंटा कि रफ़्तार से उड़ते हुए राफेल वर्टिकल चार्ली फार्मेशन में पलक झपकते ही गायब हो गया.

लद्दाख में चीन के आक्रामक रवैये के बाद से ही राफेल का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा था. पिछले वर्ष ही 5 राफेल विमानों की पहली खेप वायुसेना में शामिल हुई थी. इसके बाद से ही लोग इसे उड़ान भरते देखना चाहते थे.

इस अवसर पर दूरदर्शन ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर जारी किया है. इसमें राफेल को आसमान में उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है. राफेल विमान को स्क्वॉड्रन लीडर किसलयकांत के साथ ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह उड़ा रहे थे. इस फार्मेशन में कुल 5 विमान थे. इस फॉरमेशन की अगुवाई राफेल लड़ाकू विमान कर रहा था. राफेल के साथ दो जगुआर, दो मिग-29 लड़ाकू विमान थें. राफेल लड़ाकू विमान इस बार वर्टिकल चार्ली रूप में दिखा.

Akhilesh Namdeo