सड़क दुर्घटना में रायपुर के व्यवसायी पंकज अनल की मौके पर मौत, बेटा अतुल अनल सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल

मध्यप्रदेश के अनूपपुर से लौट रहे थे ट्रेलर हाइवा ने स्विफ्ट कार को लिया चपेट में

गौरेला पेंड्रा मरवाही

पेंड्रा गौरेला मुख्य मार्ग पर आज सुबह ट्रेलर (हाईवा )की चपेट में स्विफ्ट कार मैं सवार रायपुर निवासी पंकज अनल की मौके पर मौत हो गई ,जबकि बेटा अतुल अनल सहित दो अन्य को गंभीर चोटे आई हैं, सभी गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है घटना के बाद टेलर वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है।


जिले में लगातार सड़कों पर बेखौफ रफ्तार का कहर जारी है, जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिला बनने के बाद वाहनों की आवाजाही बढ़ी है, बाईपास सड़क नहीं होने का खामियाजा छोटे वाहन चालकों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है, जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी व्यापारी पंकज एनल अपने परिवार के सदस्यों के साथ मध्य प्रदेश के अनूपपुर किसी कार्यक्रम में गए हुए थे ,वापसी के दौरान पेंड्रा होते हुए गौरेला के किसी होटल में रुकना था, इसके पहले भी हादसे का शिकार हो गए

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार टेलर काफी तेज गति से विपरीत दिशा से आ रहा था, जिसने स्विफ्ट कार को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही व्यापारी पंकज अनल की मौत हो गई एवं उसके बेटे अतुल अनल, सहित कार में सवार आयुष अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल को गंभीर चोटे आई है जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *