रमेश साहू ने कोटा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनने दिया आवेदन
पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस एवं साहू समाज के जिला अध्यक्ष रमेश साहू

कांग्रेस पार्षद रमेश साहू ने कोटा विधानसभा से प्रत्याशी बनने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को आवेदन कर अपने दावेदारी प्रस्तुत की है। रमेश साहू जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ ही साहू समाज गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिलाध्यक्ष हैं,इस लिहाज से उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।

कांग्रेस के गढ़ कोटा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने वालों की होड़ लग गई है, आवेदन देने के चौथे दिन आज दो बार के पार्षद रहे एवं वर्तमान पार्षद रमेश साहू ने कोटा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को अपना आवेदन दिया है, अपने समर्थकों के साथ ब्लाक कांग्रेश कमेटी कार्यालय पहुंचकर कोटा विधानसभा से लड़ने की मनसा जाहिर कर आवेदन दिया है। रमेश साहू वर्तमान में जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के साथ जिला पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष एवं साहू समाज के अध्यक्ष हैं, श्री साहू अविभाजित मध्य प्रदेश में युवा राजनीति में दखल रखते हुए दो बार युवक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके हैं, वही कोटा विधानसभा में साहू समाज की पर्याप्त मतदाता होने के कारण इनका दावा मजबूत माना जा रहा है,।

अपने समर्थकों के साथ आवेदन देने पहुंचे रमेश साहू ने कहा कि पार्टी के लिए लंबे समय से में सक्रिय रूप से काम करता रहा हूं ,और अभी अगर मुझे पार्टी कोटा विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाती है, तो निश्चित ही मैं कोटा विधानसभा से कांग्रेस का परचम लहराऊंगा
