बसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा में विधि-विधान से सरस्वती पूजन संपन्न

विद्यारंभ संस्कार का भी किया गया है आयोजन



पेंड्रा, 2025: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा में मां सरस्वती का भव्य पूजन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में संस्था के अध्यक्ष नीरज जैन, व्यवस्थापक विकास जायसवाल, आचार्यगण, भगिनीगण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने भक्तिभाव से माता सरस्वती की आराधना की और ज्ञान, बुद्धि एवं विद्या का आशीर्वाद प्राप्त किया।



वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न

पूजन कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार एवं देवी सरस्वती की वंदना से हुई। संस्था के आचार्यों ने वैदिक रीति से पूजा-अर्चना करवाई और यज्ञ कुंड में आहुति अर्पित की। यज्ञ में उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया, जिससे संपूर्ण विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।



विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी

विद्यालय के शिशु वर्ग से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में विशेष रूप से भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए और विद्या, ज्ञान एवं सफलता की प्रार्थना की। पूजन उपरांत सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया।


संस्था के पूर्व छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर संस्था के पूर्व छात्र अखिलेश नामदेव और राकेश जालान विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने समय को याद करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह संस्कारों का मंदिर भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को परिश्रम और अनुशासन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी।



प्रबंधन ने आयोजन को सफल बनाने के लिए जताया आभार

विद्यालय प्रबंधन के अन्य सदस्य भी इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।


विद्यालय में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण

पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक माहौल बना रहा, जिससे उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तिमय अनुभूति से सराबोर हो गए। बसंत पंचमी का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक और स्मरणीय बन गया।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *