माधव राव सप्रे प्रेस क्लब सहवाचनालय में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन सम्पन्न,पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
गौरेला पेंड्रा मरवाही

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माधव राव सप्रे प्रेस क्लब सहवाचनालय में श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मां सरस्वती का पूजन एवं वंदन किया गया। इस अवसर पर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और ज्ञान एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की।

पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
सोमवार को आयोजित इस पूजन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती का पूजन किया। पूजन के उपरांत वाचनालय में अध्ययन करने वाली छात्रा ने सरस्वती वंदना का मधुर गायन किया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ किया और अपनी रचनाओं के माध्यम से बसंत पंचमी के महत्व को दर्शाया।

रंगोली और पुष्प सज्जा से सजी वाचनालय
इस शुभ अवसर पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों ने वाचनालय को फूलों और रंगोली से सजाया, जिससे वातावरण उल्लासपूर्ण एवं सौंदर्यमय हो गया। विद्यार्थियों ने अपने सामूहिक प्रयासों से वाचनालय को अद्भुत स्वरूप प्रदान किया और मां सरस्वती के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
प्रबंधक एवं पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में वाचनालय की प्रबंधक श्रीमती अरु पवार, सत्यम कुमार एवं जिले के पत्रकारगण उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा एवं सतत अध्ययन के महत्व पर प्रेरक संदेश दिए और इस आयोजन की सराहना की।
