सरस्वती शिशु मंदिर, पेंड्रा में हर्षोल्लास के साथ मना 76वां गणतंत्र दिवस, नगर में निकली प्रभात फेरी



पेंड्रा: सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पेंड्रा में 76वें गणतंत्र दिवस का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के भैया-बहनों और आचार्य-दीदियों ने नगर में प्रभात फेरी निकालकर “अनेकता में एकता” का संदेश दिया। घोष दल के नेतृत्व में नगर फेरी निकाली गई, जिसमें राष्ट्रभक्ति के जयघोष गूंजते रहे।



गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ ध्वजारोहण

विद्यालय प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में रेखाखंड जनकल्याण समिति के अध्यक्ष नीरज जैन के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान व्यवस्थापक विकास जायसवाल, मामन चंद गोयल, समिति संरक्षक नरेंद्र जैन, रामजी श्रीवास, पवन त्रिपाठी, प्रखर पांडेय मदन सोनी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का संगम

ध्वजारोहण के पश्चात दीप प्रज्ज्वलन किया गया और विद्यालय के विद्यार्थियों ने चक्र योग , मुष्टिका योग, सामूहिक योग व्यायाम, मार्शल आर्ट, देशभक्ति गीत, भाषण और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से भारत की गौरवशाली संस्कृति को जीवंत कर दिया। अणिमा गीत की प्रस्तुति ने विशेष रूप से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।



गणतंत्र दिवस का महत्व

कार्यक्रम में वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरूक रहने और अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। समिति सदस्यों ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और कहा कि यह आयोजन केवल पर्व नहीं, बल्कि राष्ट्रीयता और संस्कारों को जागृत करने का एक माध्यम है।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एक स्वर में अपनी देशभक्ति की भावना प्रकट की।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *