छ.ज.कां नेता एवं कार्यकर्ताओं के भाजपा प्रवेश पर भावुक “सरोज पांडे” ने कहा बड़ी बहन मां के समान होती है, सबका ध्यान रखने का दायित्व मेरा

सरोज पांडे ने कहा अजीत जोगी ने मुझे छोटी बहन की तरह प्रतिष्ठा दी

हमारा परिवार अब और बड़ा हुआ हम और मजबूत हुए- सरोज पांडे

छ. ज. का. से भाजपा प्रवेश पर आशीष रमेश केशरी ने की अगुवाई

अखिलेश नामदेव 

बड़ी बहन मां के समान होती है आज हमारा परिवार और बड़ा हुआ है। आज इतनी बड़ी संख्या में पूरे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का संगठन भाजपा में शामिल हुए हैं तो मेरा यह दायित्व है कि मैं आपके मान सम्मान का ध्यान रखूं। अब हम और मजबूती के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर करेंगे।

उक्त बातें कोरबा वाले लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के छजकां नेता एवं कार्यकर्ताओं के भारतीय जनता पार्टी में सामूहिक प्रवेश अवसर पर आयोजित विशाल कार्यक्रम में व्यक्त किया। पेंड्रा के अड़भार स्थित भारत माता पब्लिक स्कूल प्रांगण में 20 अप्रैल को आशीष रमेश केशरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने स्वीकार किया कि मरवाही में एक बड़ी ताकत के रूप में काम करते रहे हैं और आज भाजपा में प्रवेश ले रहे हैं आज हमारा परिवार संयुक्त परिवार के रूप में बड़ा हुआ है आपकी बड़ी बहन के नाते मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके मान सम्मान का पूरा ख्याल रखूंगी।

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि बड़ी बहन मां की तरह होती है। आपके मान सम्मान सुख दुख का ध्यान रखना मेरा कर्तव्य है। सरोज पांडे ने कहा कि निश्चित रूप से आप मरवाही के विकास की कल्पना के साथ भाजपा में आ रहे हैं जो आपकी अच्छी सोच का परिचायक है। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने छजकां के संस्थापक अजीत जोगी को याद करते हुए कहा कि अगर महापौर के रूप में विकासके काम करने के मामले में मेरा नाम हुआ तो उसके पीछे के एक कारण स्वर्गीय अजीत जोगी जी भी रहे हैं जिन्होंने मुख्य मंत्री रहते हुए मुझे विकास के लिए काफी पैसा दिया जिससे मैं महापौर के रूप में विकास के खूब काम कर सकी। उन्होंने कहा कि अजीत जोगी ने मुझे छोटी बहन जैसी प्रतिष्ठा दी।वे मुझे अपनी छोटी बहन ही मानते थे तथा मुझे विकास के लिए उन्होंने हमेशा प्रोत्साहित किया। मैं भी मरवाही के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। उन्होंने कहा कि अब परिवार बड़ा हुआ है तो मैं यहां ज्यादा समय भी दूंगी।उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे मरवाही क्षेत्र में अपना संसदीय कार्यालय खोलेंगे जो मरवाही की जनता के लिए काम करेगा तथा वह महीने में एक दिन यहां समय देगी ताकि लोग उनसे मिल सके। उन्होंने कहा कि इस दिन के अलावा भी मरवाही क्षेत्र के लिए मुझे किसी भी दिन संपर्क कर सकते हैं।

भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा की मरवाही जिला बना है परंतु यहां जिले के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है। विकास के जैसे काम होने चाहिए वैसे नहीं हुए हैं। स्कूल कॉलेज अच्छे हो ,कृषि फार्मेसी लॉ कॉलेज आईटीआई जैसी संस्थाओं की स्थापना हो ताकि यहां के युवा इन संस्थाओं के माध्यम से रोजगार से जुड़ सके। सरोज पांडे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं और बीते 10 सालों के भीतर उन्होंने इसी विजन पर काम किया है। हम सब मिलकर उनका साथ दे और भारत को विकसित भारत बनाने में अपना योगदान दें।
भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि आपके इस भाजपा प्रवेश कार्यक्रम में हो सकता है हमारी ओर से मान सम्मान में कोई त्रुटि रह गई हो परंतु अब हम सब एक परिवार के हैं और मेरा दायित्व है कि मैं आपके मान सम्मान की हर तरह से ध्यान रखूं।

छजका नेता एवं कार्यकर्ताओं के भाजपा प्रवेश से हम और मजबूत हुए -सरोज पांडे

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि छजकां नेता का एवं कार्यकर्ताओं के भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लेने से हमारा परिवार और मजबूत हुआ है परिवार में जब नए सदस्य जुड़ते हैं तो परिवार की ताकत बढ़ती है। उन्होंने कहा कि समन्वय एवं एवं सामंजस्य से हमारा परिवार काम करेगा।


पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि मरवाही क्षेत्र के विकास के लिए हमारे मन में एक विशेष विजन है। यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है यहां पर्यटन उद्योग विकसित करके रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाना होगा उन्होंने कहा कि यहां पर योग्यता को अवसर मिले तथा यहां अच्छी सड़के हूं कानून का महाविद्यालय हो कृषि महाविद्यालय हो फार्मेसी कॉलेज हो ताकि यहां पढ़कर युवा रोजगार से जुड़ सकें इसके लिए प्रयास किया जाएगा। छजकां के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि हम साथ-साथ हैं।

भाजपा में शामिल होने वाले जोगी कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के नाम

भाजपा में शामिल होने वाले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामशंकर राय, जोगी परिवार के विश्वत एवं जेसीसी नेता आशीष रमेश केसरी वरिष्ठ पदाधिकारी गणेश पांडे मनोज साहू नगर पालिका पेण्ड्रा की पूर्व अध्यक्ष व पार्षद एवं जोगी कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष अरुणा  जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेश्वरी तंवर, मरवाही की पूर्व जनपद अध्यक्ष देवकी ओट्टी, शहर जिलाध्यक्ष अशोक नगाइच, ओमप्रकाश जायसवाल,, गणेश जायसवाल, अशोक साहू, निर्माण जायसवाल, जोगी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक पांडे, शहर जिलाध्यक्ष अंबर  वीरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष सरपंच संघ जनपद गौरेला, अर्जुन , अशोक ठाकुर, गणेश पांडे, संतोष साहू, राजकुमार रजक, किशन राठौर, तेरसिया बाई कोल, मुरारी कश्यप, हर्षवर्धन बैसवाड़े, सूरज गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, बुधराज खुसरो पूर्व जनपद सदस्य बस्ती बगरा, पूर्व सरपंच पुष्कर प्रताप सिंह, अनिल चौधरी, प्रमोद कोल, सोनू सरदार, गीता सारथी, साजन गुप्ता, डॉ. सुकांत विश्वास, जित्तू मिश्रा, धनराज नामदेव, विजय राठौर, आदित्य पांडे, चौबे जैन, रेखा जायसवाल, भागमती पोर्ते, किरण जायसवाल, चंद्रमोहन, दिलीप साहू, गोकुल केवट, मुकेश चंद्रवंशी, परसराम चूकतीपानी, कमल सेन, नितिन गोड, ऋतुराज शर्मा, उमेश अग्रवाल, द्वारिका कोल, चंद्र प्रकाश साहू, प्रताप सिंह, सेवा सिंह, महेश सिंह, रविंद्र यादव, रामनारायण, सरपंच बेचन कुशराम, पूर्व उपसरपंच बगरा शिवकुमार, दुलार सिंह, राधेश्याम पूर्व जनपद सदस्य बम्हनी, गायत्री राठौर, गुंजन राठौर छत्रपाल पैकरा सभी जनपद सदस्य गौरेला, चैन सिंह सरपंच दानीकुंडी, सुमन सिंह वाकरे सरपंच भर्रीडॉड,अवतार सिंह वाकरे सरपंच नाका, मोहन सिंह सरपंच चर्चेडी, सुखराम पोर्ते सरपंच मगुरदा, जस्सी बाई पोर्ते सरपंच सचराटोला, देवेंद्र कुमार सरपंच अमेरा टिकरा, मिलन सिंह सरपंच मडवाड़ी, चंद्रभान सिंह उमरिहा सरपंच गुल्लीडॉड, रघुवीर सिंह सरपंच धनपुर, उदय भान सिंह सरपंच टिकट्ठी, जवाहर सिंह कोराम सरपंच बरौर, उत्तम सिंह दानीकुंडी जनपद सदस्य, अर्जुन सिंह सेमरदारी जनपद सदस्य, कृपाल सिंह मटियाडांड, जनपद सदस्य जीवन केवट सेखवा जनपद सदस्य, जानकी देवी खुसरो झिरना जनपद सदस्य, धन रूप मरावी मनोरा जनपद सदस्य सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जिले के अनेक जनप्रतिनिधि पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद इत्यादि सहित हजारों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

पहलवान सिंह पूर्व विधायक मरवाही विधानसभा
मरवाही के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेसी नेता शिव शंकर तिवारी सहित कई कांग्रेसियों ने भी भाजपा प्रवेश किया।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *