कांग्रेस विधायक डॉक्टर के के ध्रुव सहित सरपंच संघ मरवाही के अध्यक्ष गजरूप सिंह सलाम ने जमा किया आवेदन
17 अगस्त से 23 अगस्त तक विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसी दावेदारों को करना है आवेदन
अखिलेश नामदेव गौरेला पेण्ड्रा मरवाही
आदिवासी सुरक्षित विधानसभा मरवाही क्षेत्र क्रमांक 24 के लिए कांग्रेसी दावेदारों ने टिकट हेतु अपनी दावेदारी आवेदन फॉर्म जमा करना शुरू कर दिया है इसी के तहत मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव तथा मरवाही सरपंच संघ के अध्यक्ष गजरूप सिंह सलाम सरपंच बगड़ी ने अपने अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मरवाही पहुंचकर आवेदन जमा किया है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के लिए कांग्रेस पार्टी ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उसके अनुसार चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पार्टी गाइडलाइन अनुसार 17 अगस्त से 23 अगस्त तक दावे द्वारों द्वारा पार्टी के निर्धारित प्रपत्र में अपनी दावेदारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करना है। इसी के तहत आज मरवाही विधायक डॉ के के धुव्र ने कांग्रेस ब्लॉक कार्यालय पहुचकर विधानसभा टिकट के लिए फार्म जमाकर की अपनी दावेदारी सुनिश्चित की। कांग्रेस विधायक डॉक्टर के के ध्रुव के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर नरेंद्र राय कांग्रेस केविधायक अपने समर्थकों के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल हरीश राय सहित अनेक कांग्रेसी उनके साथ पहुंचे थे परंतु विधायक के खास समर्थक माने जाने वाले वे चेहरे नदारत थे जो कल तक उनके साथ साया की तरह साथ चलते थे।

यहां पर उल्लेखनीय है कि बीते विधानसभा उपचुनाव में शासकीय डॉक्टर की नौकरी छोड़ कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले डॉक्टर के के ध्रुव छत्तीसगढ़ में रिकार्ड मतों से चुनाव जीत कर विधानसभा में पहुंचे है और अब आम चुनाव में पुनः दावेदारी की है। विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने मरवाही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेचू अहिरेश को फार्म भरकर किया।

वही आज कांग्रेस की टिकट से मरवाही का विधायक बनने के इच्छुक दावेदारों में से एक प्रमुख नाम मरवाही सरपंच संघ अध्यक्ष गजरूप सिंह सलाम का है जो वर्तमान में ग्राम पंचायतबगड़ी के सरपंच है। गजरूप सिंह की पृष्ठभूमि कांग्रेसी है। कांग्रेस नेता गजरूप सिंग सलाम ने आज मरवाही विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही बेचू सिंग अहिरेश के पास मरवाही क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी का फार्म जमा कर दिया है।इस दौरान उनके साथ मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता विशाल उरेती , सर्व आदिवासी समाज गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष दया वाकरे,चैन सिंग सरोता ,क़ुसाल सिंग उरेती ,जवाहर सिंग ,सुदर्सन सिंग ,अश्वनी सिंग ,अमृत ओट्टी ,जोहन सिंग ,कल्याण सिंग , सहित बड़ी संख्या में सरपंच गण उपस्थित थे।

जिला कांग्रेस संगठन में हुए फेरबदल का दिखा असर

बीते 18 अगस्त को जिस तरह से जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही के अध्यक्ष मनोज गुप्ता को हटाया गया है इसका असर आज मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव के आवेदन फॉर्म जमा करने के दौरान स्पष्ट दिखा। निमृत मान जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित उनके साथ रहने वाले खास चेहरे आज मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव के साथ कांग्रेस कमेटी मरवाही कार्यालय में नहीं दिखे।

उल्लेखनीय है कि बीते 18 अगस्त को कोरबा में कांग्रेस कि छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा के आगमन पर जो कुछ दिखा उसकी भी चर्चा मरवाही के राजनीतिक गलियारों में आम हो चुकी है वहीं तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम में कल 18 अगस्त को ही प्रदेश कांग्रेस संगठन से जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता को हटाकर युवा आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव को जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही का अध्यक्ष बनाया गया है उसके बाद स्वभाविक रूप से संगठनात्मक फेरबदल का असर दिख रहा है।

हालांकि यह बात उल्लेखनीय की की जिला कांग्रेस कमेटी के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे मनोज गुप्ता को हटाया जाना अप्रत्याशित नहीं है। उनको हटाए जाने की चर्चा मरवाही विधानसभा उपचुनाव के दौरान ही होने लगी थी तथा एक बार तो दानी कुंडी में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में स्वयं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके प्रति अपना रुख सार्वजनिक कर दिया था इसके बावजूद वे जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बन रहे इसके बाद रायपुर में आयोजित एक कांग्रेस की हाई प्रोफाइल मीटिंग में भी मुख्यमंत्री ने तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम तथा अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी की उपस्थिति में अपनी नाराजगी जताई थी इसके बाद मनोज गुप्ता का जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटना निश्चित हो गया था जो 18 अगस्त को फाइनल हुआ।



बताया जाता है कि मनोज गुप्ता को एन विधानसभा चुनाव के 4 महीने पूर्व हटाए जाने का एक प्रमुख कारण कांग्रेस के आदिवासी नेताओं की नाराजगी भी रही है इसी के साथ पेंड्रा ब्लॉक के इंदिरा उद्यान के सामने बन रहे जिला कांग्रेस कमेटी का भवन का प्लिंथ लेवल से ऊपर ना जा पाना भी एक बड़ी वजह रही है। बताया जाता है कि प्लिंथ लेवल तक बना हुआ आधा अधूरा जिला कांग्रेस कमेटी के भवन में हुई चंदा खोरी तथा उसके बावजूद भी भवन का इस तरह आधा अधूरा पड़ा रहने को कांग्रेस संगठन ने संज्ञान में लिया था। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि बीते 19 जून को पंडित माधव राव सप्रे की जयंती के दिन जब मुख्यमंत्री इंदिरा उद्यान पेंड्रा में प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे तब कांग्रेस के एक बड़े नेता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वह आधा अधूरा भवन राह चलते दिखाया था जिसे मुख्यमंत्री काफी खिन्न दिखे थे।

इस जिला कांग्रेस कमेटी भवन का शिलान्यास स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करते हुए आशा व्यक्त किया था कि यह भवन आम विधानसभा चुनाव के पूर्व बनकर खड़ा हो जाएगा परंतु ऐसा नहीं हो सका जबकि कांग्रेसका विधायक मरवाही से रिकॉर्ड मतों से चुनकर आया ।
