श्री मानस तीर्थ श्री मानस तीर्थ सोनमुड़ा आश्रम समिति ने मेले की तैयारी की चुस्त दुरुस्त
सोन नदी के उद्गम स्थल सन कुंड पर माघ पूर्णिमा का मेला 23 फरवरी से प्रारंभ

23 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित होगा सन कुंड का मेला
24 फरवरी माघ पूर्णिमा को होगा पर्व स्नान
परंपरागत रूप से भरने वाला सोन नदी के उद्गम स्थल सोनमुड़ा सोनकुंड में आयोजित माघ पूर्णिमा का मेला 23.2.2024 से 27.2.2024 तक आयोजित होगा। कल से प्रारंभ हो रहे सोनकुंड के मेला में माघ पूर्णिमा पर्व स्नान 24 फरवरी को होगा। यहां आयोजित होने वाले मेले में संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री मानस तीर्थ सोनकुंड सोनमुड़ा आश्रम समिति द्वारा व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन गौरेला पेंड्रा मरवाही से पुलिस एवं सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा विकासखंड में स्थित प्रमुख तीर्थ मानस कुंड सोनमुडा जो की सोन नदी का उद्गम स्थल है वहां कल 23 फरवरी से 27 फरवरी तक माघ पूर्णिमा का मेला आयोजित है। यह मेल परंपरागत रूप से स्वस्फूर्त आयोजित होता रहा है, जहां गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले सहित अविभाजित बिलासपुर तथा खासकर बिहार प्रांत तक के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस दृष्टि से सोन कुंड आश्रम समिति द्वारा यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है।

तथा इसी के साथ यहां आयोजित मेले में पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन से भी सुरक्षा व्यवस्था पेयजल इत्यादि की मांग की है।माघी पूर्णिमा मेला पर्व मानस कल्याण आश्रम तीर्थ सोनकुंड में मनाया जाना है माघी पूर्णिमा मेला पर्व को देखते हुऐ मानस कल्याण आश्रम सोनकुंड महात्मा श्री श्री 108श्री महिपालानंद जी महाराज एवं मानस कल्याण आश्रम तीर्थ समिति सोनकुंड ने जी पी एम शासन अधिकारी से मेला पर्व की अनुमति निमंत्रण दे कर जिला के समस्त विभाग के अधिकारीयों से सहयोग की अपेक्षा जाही गई है और आश्रम समिति के द्वारा हर तरफ साफ सफाई अन्य कार्य को पुरी तैयारी कर ली गई है।

