पेंड्रा में होगा श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव, जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी देंगे प्रवचन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
भगवान श्रीराम के परमभक्त एवं जगद्गुरु भगवताचार्य श्रीश्री 1008 श्री रामभद्राचार्य जी महाराज की पावन उपस्थिति में पेंड्रा में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है।
भगवान की प्रेरणा से यह कथा 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस सात दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन भक्तजन कथा श्रवण कर भक्ति, ज्ञान और आनंद की अमृत वर्षा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
आयोजकों ने समस्त भागवत प्रेमी श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर पर उपस्थित होकर कथा का आनंद लेने और जीवन को सार्थक बनाने की अपील की है।


