मरवाही के छ.ज .कां प्रत्याशी गुलाब राज सहित छह दिग्गज आदिवासी नेता कांग्रेस से निष्कासित
कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर 6 वर्ष के लिए निष्कासन की कार्यवाही
अखिलेश नामदेव गौरेला पेंड्रा मरवाही विधानसभा चुनाव 2023 (मरवाही चुनाव डेस्क
मरवाही विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रत्याशी गुलाब राज सहित 6 दिग्गज आदिवासी नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए कांग्रेस से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। देर से की गई इस कार्यवाही की संभावना पहले से ही थी जिसकी आज अधिकृत रूप से घोषणा की गई है।

इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही के महामंत्री पुष्पराज सिंह द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार गुलाब राज, शंकर पटेल, मुद्रिका सिंह, सराठी,अजीत सिंह श्याम, गुलाब सिंह आर्मों नारायण सिंह अर्मों को पार्टी का निलंबन आदेश देते हुए कहा गया है कि छ. ग. विधानसभा चुनाव 2023 विधानसभा मरवाही क्रं. 24 (अ.ज.जा.) पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध जनता कांग्रेस (जोगी) पार्टी से चुनाव लड़ रहे व साथ ही दूसरे दल का लगातार कार्य करते हुए अनुशासनहीनता की जा रही है जो कि पार्टी संविधान के विरुद्ध है,

जिस पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव की सहमति व प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू के अनुशंसा पर आप सभी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 06 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।

निष्कासित इन आदिवासी नेताओं में से गुलाब राज मरवाही विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी से चुनाव मैदान में है तथा उन्होंने कांग्रेस के सभी राजनीतिक समीकरणों को बिगाड़ दिया है जिससे मरवाही विधानसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतने वाली कांग्रेस को कार्यकर्ताओं का टोंटा पड़ गया है तथा चुनाव प्रचार अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
