आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासो में विशेष कोचिंग क्लासेस की शुरुआत, जिला कलेक्टर लीना कमलेश मांडवी की शिक्षा में गुणवत्ता लाने प्रयास जारी
पायलट प्रोजेक्ट के तहत विशेष कोचिंग क्लास

गौरेला पेंड्रा मरवाही
शिक्षा में गुणवत्ता लाने जिले में लगातार प्रयास जारी हैं जिसके तहत अलग-अलग स्तर पर प्रयास जारी है जिला कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मांडवी की पहल पर जिले के सभी पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में पायलट प्रोजेक्ट के तहत विशेष कोचिंग क्लास संचालित किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 12 के बाद इंट्रेन्स एग्जाम की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दिया जा रहा है।

जिसका शुभारंभ पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास पेंड्रा में विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर. एन. चंद्रा एवम् स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा के प्राचार्य एल. पी. डाहिरे ने किया, उद्घाटन अवसर पर विषय विशेषज्ञ शिक्षक उपस्थित रहे।
