जानकी अम्माल जयंती पर होगा “विज्ञान एवं नारी सशक्तिकरण” विशेष कार्यक्रम,
स्वामी आत्मानंद स्कूल पेंड्रा में 8 नवंबर को छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जगाने पहल

गौरेला पेंड्रा मरवाही
शक्ति महिला विज्ञान भारती समिति, छत्तीसगढ़ प्रभाग के तत्वावधान में प्रसिद्ध भारतीय वनस्पतिशास्त्री डॉ. ई. के. जानकी अम्माल की जयंती के अवसर पर “विज्ञान एवं नारी सशक्तिकरण” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन 8 नवंबर 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल, पेंड्रा के असेंबली हाल में आयोजित होगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में विज्ञान, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि विकसित करना तथा डॉ. जानकी अम्माल के जीवन एवं योगदान से प्रेरणा प्राप्त करना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम विक्रांत अंचल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी उपस्थित रहेंगे।
वक्ताओं में डा. अंजली अवधिया (संयुक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़), ममता चक्रवर्ती (उप प्राचार्य, डाइट पेंड्रा) एवं शिक्षाविद हरिश्चंद्र शर्मा अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर. एस. आर्मो, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल पेंड्रा करेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डा. स्मिता शर्मा, डा. अंजलि अवधिया, डा. मंजीरी बक्षी, श्रीमती समीना खान दुबे, श्रीमती मोनिका जैन, मिथिलेश पराशर, ममता सिंह और अरुणा शुक्ला सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान कर रही हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट उपलब्धियों हेतु महिला सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही बालिकाओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता एवं बेस्ट हर्बेरियम फाइल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम संबंधी जानकारी शक्ति महिला विज्ञान भारती समिति, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही की संयोजिका श्रीमती मोनिका जैन ने दी।

