सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल में एम जे एम सी में गोल्ड मेडलिस्ट बनी सृष्टि मिश्रा,केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया सम्मानित,जिले का नाम किया रोशन
मध्यप्रदेश मंत्रालय में संचार विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत—परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर

भोपाल/ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भोपाल में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में पेंड्रा जिले की प्रतिभाशाली छात्रा सृष्टि मिश्रा ने एम जे एम सी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) सत्र 2022 में गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया।

समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सृष्टि मिश्रा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। इस मौके पर कुलपति सहित विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने सृष्टि के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी उपलब्धि की सराहना की।

वर्तमान में सृष्टि मिश्रा मध्यप्रदेश मंत्रालय में संचार विशेषज्ञ (Communication Specialist) के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सुश्री सुनीता मिश्रा, पिता एएसआई नवीन मिश्रा, शिक्षकों एवं मार्गदर्शकों को दिया।

सृष्टि प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी संस्कार मिश्रा की बड़ी बहन हैं। जहाँ संस्कार ने खेल जगत में जिले का नाम रोशन किया, वहीं सृष्टि ने अपनी शैक्षणिक उपलब्धि से परिवार और जिले दोनों को गौरवान्वित किया है।

उनकी इस सफलता से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में खुशी की लहर है। स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों ने सृष्टि मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पूरे जिले का नाम गर्व से ऊँचा किया है।

