स्टीव स्मिथ को वसीम जाफर ने कर दिया ट्रोल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने IPL 2020 की उपविजेता टीम दिल्ली कैपिटल से जुड़ने पर खुशी जाहिर की है. इस खुशी को जाहिर करते हुए स्टीव स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक वीडियो शेयर किया. उनके वीडियो शेयर करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कोच वसीम जाफर ने उस वीडियो को ट्रोल कर दिया. जानकारी के लिये बता दें कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2021 की नीलामी में स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल ने ख़रीदा है. दिल्ली कैपिटल से जुड़ने के बाद स्मिथ ने यह उम्मीद जताई है कि आगामी सत्र में वह दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल में विजेता का खिताब जीता पाने में सफल रहेंगे.
स्मिथ आईपीएल में पहले राजस्थान के लिए खेलते थे, इस सीजन में राजस्थान रायल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपए में खरीदा है. एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, मैं वास्तव में इस टीम से जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ. टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी और शानदार कोच है. स्मिथ ने आगे कहा कि मैं टीम से जुड़ने और उसके साथ कुछ सुखद यादें जोड़ने के लिए बेहद उत्साहित हूँ. मुझे उम्मीद है कि मैं टीम को पिछले साल की तुलना में बेहतर परिणाम हासिल करने में मदद कर सकूँगा.
"̶W̶h̶e̶n̶ ̶w̶i̶l̶l̶ ̶S̶t̶e̶v̶e̶ ̶S̶m̶i̶t̶h̶ ̶s̶h̶a̶r̶e̶ ̶a̶ ̶m̶e̶s̶s̶a̶g̶e̶ ̶f̶o̶r̶ ̶D̶C̶ ̶f̶a̶n̶s̶?̶"̶ #YehHaiNayiDilli #IPL2021 @stevesmith49 pic.twitter.com/jYCoNtn7H7
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 23, 2021
स्मिथ की वीडियो पर वसीम जाफर ने शोएब अख्तर का एक मीम शेयर कर स्टीव स्मिथ को ट्रोल कर दिया है.
Aise kyu dekh raha hai? 👀 🤔 https://t.co/EWrF2xYHKK pic.twitter.com/9n43IflVIW
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 23, 2021
