हायर सेकेंडरी विद्यालय कोड़गार में न्यौता भोज का सफल आयोजन
शिक्षक-विद्यार्थी-समाज के समन्वय का उदाहरण बना आयोजन


विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार हेतु प्रशासन और समाज से सहयोग का आह्वान


प्राचार्य सुश्री मीना शर्मा ने पदोन्नति अवसर को बनाया शैक्षिक संवाद का माध्यम

गौरेला पेंड्रा मरवाही



पेंड्रा विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोड़गार में शनिवार को “न्यौता भोज” एवं शालाउत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की नवीन प्राचार्य सुश्री मीना शर्मा की पदोन्नति और विद्यालय में नवीन पदस्थापना के उपलक्ष्य में रखा गया था। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय, समाज और प्रशासन के बीच समन्वय को सुदृढ़ करना तथा विद्यालय के जर्जर/डिस्मेंटल भवन के जीर्णोद्धार के लिए सहयोगात्मक पहल को बढ़ावा देना रहा।


कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, अभिभावकों, तथा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। प्राचार्य सुश्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि “विद्यालय का विकास तभी संभव है जब समाज, शिक्षक और विद्यार्थी एक साथ मिलकर कार्य करें। विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की प्रयोगशाला है।”


न्यौता भोज के दौरान विद्यार्थियों और अतिथियों ने आत्मीय वातावरण में सहभागिता की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद सामूहिक सहयोग से अतिथियों के स्वागत-सत्कार की उत्कृष्ट व्यवस्था की। आयोजन में समाज के गणमान्य नागरिकों ने विद्यालय के भवन मरम्मत, सौंदर्यीकरण एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।



इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षक, पूर्व विद्यार्थी एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता को और सुदृढ़ बनाने पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्राचार्य मीना शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु सभी से निरंतर सहयोग की अपेक्षा जताई।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *