एक स्वतंत्रता दिवस ऐसा भी, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्राप्त क्षेत्र में बैगा आदिवासियों ने किया ध्वजारोहण

सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्राप्त क्षेत्र में बैगा आदिवासियों ने किया ध्वजारोहण

11 अप्रैल 2023 को गौरैला ब्लॉक के बैगा बाहुल्य ग्राम पंचायत चूकतीपानी के आश्रित ग्राम सभा – बाजार डांड को वन अधिकार कानून 2006 अंतर्गत धारा 3(1) (झ) के तहत संवर्धन संरक्षण और प्रबंधन के लिए सामुदायिक वन संसाधन अधिकार 839 हेक्टेयर अधिकार पत्र प्राप्त हुआ है।


देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर ग्राम सभा बाजारडांड द्वारा अपने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्राप्त क्षेत्र में झंडारोहण कार्यक्रम किया गया और ग्राम के पारंपरिक बैगा मुखिया समरथ बैगा के द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि अपने गांव के जंगल को अवैध कटाई से बचाना और जड़ी बूटी , वनोपज को संरक्षण करना बहुत जरूरी है तभी हम अपनें आजिविका के लिए निर्भर हो सकते हैं

, ग्राम पंचायत के उप सरपंच जगत राम बैगा ने अपने जंगल को पारंपरिक रुप से सुरक्षा और संरक्षण , प्रबंधन के नियम बनाने के लिए प्रेरित किया, ग्राम वन अधिकार समिति के अध्यक्ष प्रेम लाल बैगा, उप सरपंच जगत बैगा, पंच नरेश बैगा और बैगा जनजाति के पारंपरिक मुखिया समरथ बैगा, बबली बैगा, फुल बाई बैगा, शशी कला बैगा,तारा बाई अन्य ग्राम सभा सदस्य उपस्थित थे।।

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *