गर्मी का प्रकोप: छत्तीसगढ़ में स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, 25 अप्रैल से बंद रहेंगे सभी स्कूल
रायपुर, 22 अप्रैल 2025

प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के मद्देनज़र छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं गैर-अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
इस संबंध में विभागीय आदेश क्रमांक 3-2/2016/20-तीन के तहत यह निर्णय लिया गया है। पहले यह अवकाश 1 मई से लागू होना था, किंतु मौसम की विषम परिस्थितियों को देखते हुए इसे 25 अप्रैल से प्रभावशील किया गया है।
शासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश केवल छात्रों हेतु लागू होगा, शिक्षकों के लिए पूर्व निर्धारित निर्देश यथावत रहेंगे। यह आदेश अपर सचिव आर.पी. वर्मा द्वारा जारी किया गया है।
यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से सराहनीय कदम माना जा रहा है।

