पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जीता मिक्स डबल्स का खिताब, ईनाम की राशि उप विजेता टीम को देकर दिया खिलाड़ी भावना का परिचय पेंड्रा के अटल सभागार में, तीन दिवसीय ओपन बेडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

भारी संख्या में समापन समारोह में शामिल हुए क्षेत्र के खेलप्रेमियों ने कहा जिले में एक बार फिर बैडमिंटन के खेल को मिला है पुनर्जीवन

बेडमिंटन कोर्ट के जीर्णोद्धार और शानदार चैंपियनशिप के आयोजन के लिए सभी ने जताया जीपीएम पुलिस का आभार

गौरेला पेंड्रा मरवाही


खेल प्रतियोगिता से खेल प्रतिभाए निकल कर सामने आती है,खिलाड़ी निकल कर बाहर आते हैं ,खेल से व्यक्ति  का सर्वांगीण विकास करता है , इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खेल खेलना चाहिए उक्त बातें उक्त बातें मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्चि ने फिट कॉफ फिट सिटी  के अंतर्गत पेंड्रा के अटल सभागार में आयोजित ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन  अवसर पर कही

जिला प्रशासन जिला पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पेंड्रा के अटल सभागार में ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश के आठ जिलों के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 6 वर्ग के अलग-अलग बैडमिंटन प्रति स्पर्धा का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि खेल के लिए इस जिले में पर्याप्त संभावनाएं हैं सुविधाओं की कमी जरूर है और धीरे-धीरे शासन प्रशासन थे समन्वय बनाकर खेल के संसाधन जुटाए जाएंगे आज ओलंपिक प्रतियोगिताओं में जिन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया कभी वह भी ऐसी ही प्रतियोगिताओं से निकलकर बाहर आए हैं इसलिए छोटी प्रतियोगिताएं हर क्षेत्र में होनी चाहिए जिससे प्रतिभाएं निकल कर बाहर आए, पेंड्रा मरवाही पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले में खेल की अपार संभावनाएं हैं यहां जिमनास्टिक, स्केटिंग,कबड्डी बैडमिंटन जैसी खेल प्रतिभाएं अटी पड़ी है तीन दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों के खेल प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को दिखाया निश्चित ही ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए इस जिले में समाजसेवियों एवं सभी वर्गों का सहयोग मिलता रहा है और ऐसी प्रतियोगिताएं निश्चित ही सफल होती हैं।

तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में परिणाम कुछ इस तरह रहे …

मिक्स डबल्स में श्रद्धा एवं अश्विन ने दर्शकों का मनमोहा

छह कैटेगरीज में खेले गए चैंपियनशिप में विजेताओं को एक लाख से अधिक की राशि और ट्रॉफी इनाम स्वरूप वितरित हुए, कुछ उल्लेखनीय खिलाड़ियों को पृथक से किया गया सम्मानित

पुरुष एकल फ़ाइनल नितिन अनिल/उप  विजेता कौशल जायसवाल ,मिश्रित युगल विजेता श्रीमती भावना गुप्ता पुलिस अधीक्षक जीपीएम और श्रेयांश /उप विजेता श्रद्धा और अश्विन/40+ डबल्स।भूपेंद्र कुर्रे (आर ई) रॉकी लांबा उप विजेता एच हरेंद्र सिंह राम राजेश शर्मा/40+ एकल  रॉकी  लाबा/उप विजेता हरेंद्र सिंह  /महिला सिंगल देवांशी ,उप विजेता श्रद्धा /पुरुष डबल.विजेता  नवीन परम उप विजेता प्रतीक मिनोच 

विजेता प्रतिभागियों को एक लाख से अधिक इनाम की राशि का पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही नगद राशि भी नगर के समाजसेवी एवं पत्रकारों ने वितरण किया । जबकि पार्षद राकेश चतुर्वेदी ने बैडमिंटन कोर्ट कोर्ट के लिऐ एक लाख रूपये पार्षद निधि से देने की घोषणा की। बेडमिंटन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, नगर पालिका पेंड्रा अध्यक्ष राकेश जालान, आशीष रमेश केशरी उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, राजा  उपेन्द्र बहादुर  समाजसेवी पवन सुल्तानिया, गोपाल अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल सिंह, मरवाही नपं अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर,  रमेश साहू, राकेश चतुर्वेदी, नीरज जैन, पुलिस विभाग से एडिशनल एसपी ओम चंदेल, डीएसपी निकिता तिवारी, एसडीओपी दीपक मिश्रा, आर आई भूपेंद्र कुर्रे, टी आई नवीन बोरकर सहित पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

फिट कॉप फिट सिटी कार्यक्रम के तहत आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप को यूट्यूब लाइव और फेसबुक पेज पर लाइव के जरिए देखा हजारों लोगों ने

Akhilesh Namdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *